कोरबा भाजपा प्रत्याशी ने स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण, बोलीं- हम 11 की 11 सीट जीत रहे

कोरबा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडे ने मंगलवार को गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के मरवाही विधानसभा क्षेत्र के स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। वहां की सुरक्षा व्यवस्था से संतुष्ट होते हुए सरोज पांडे ने मीडिया को बताया कि छत्तीसगढ़ की 11 की 11 सीट भाजपा जीत रही है। साथ ही कहा कि पीएम मोदी का 400 पार का नारा भी सफल होगा और उन 400 सीटों में कोरबा लोकसभा सीट भी शामिल होगी। सरोज पांडे ने कहा कि वह अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वास्त हैं। पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी का माहौल है। देश की जनता नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए आशीर्वाद दे रही है। अब चुनाव अंतिम चरण में है। चार तारीख को परिणाम आएंगे, इससे पूर्व स्ट्रांग रूम को देखना जरूरी था। जिला निर्वाचन की तैयारी माकूल है। स्थानीय प्रशासन के द्वारा संतोषजनक तैयारी की गई है।