कोलार सिक्सलेन के निर्माण में हो रही धांधली की शिकायत भोपाल कलेक्टर से की

भोपाल, 28 मई. जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष राहुल सिंह राठौड़ ने मंगलवार को भोपाल कलेक्टर कोशलेंद्र विक्रम सिंह से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपकर कोलार सिक्सलेन सड़क निर्माण में हो रहे प्रदूषण एवं गुणवत्तारहित अव्यवस्थित कार्य की शिकायत कर कोलार सिक्सलेन का जल्द निरीक्षण करने कराने की मांग की है.
राठौर ने बताया कि कोलार में बंसल कंस्ट्रूशन द्वारा पिछले 2 दिन से सर्वधर्म कॉलोनी से लेकर अनुपम अस्पताल तक वार्ड 82 से आने वाले सभी मार्गो को बंद कर दिया और 50 हजार से ज्यादा लोगो का आना जाना भारी मुश्किल हो गया.
राठौड़ ने आरोप लगाया कि पिछले 2 दिन से सभी मार्गो के साथ जे के पुल वाली रोड पर भी सड़क निर्माण चलने से शहर में जाना कठिन हो चुका है और कोई भी इस समस्या की ओर बिलकुल भी ध्यान नहीं दे रहा है
कोलार की जनता लगातार 6 माह से अधिक समय से प्रदूषण की समस्या को भी झेल रही है । कई समाचार पत्रों मैं भी प्रदूषण को लेकर खबरे भी प्रकाशित हुई है लेकिन कंपनी पर किसी भी प्रकार की कोई ठोस कार्यवाही संबंधित विभाग द्वारा आज तक नही की गई है । कोलार की जनता सिक्सलेन निर्माण के कारण लगातार धूल की मार झेल रही कोलार की जनता गंभीर बीमारियों से भी पीडित हो रही है,कम उम्र के बच्चे एवं बड़े बुजुर्ग सबसे ज़्यादा प्रभावित है ।बंसल कंट्रक्शन को कार्य अर्थ वर्क के समय उस हिस्से को कवर्ड कर कार्य को करना एवं हर 2 घंटे में सड़क एवं निर्माण स्थान के आस पास पानी का छिड़काव भी करना आवश्यक है जो की इनके वर्क आर्डर में भी यह स्पष्ट रूप से उल्लेखित है मगर कंपनी के द्वारा पानी का बिलकुल भी छिड़काव नही किया जा रहा है और जल्दी कार्य करके लीपा पोती कर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। कोलार सिक्सलेन बंसल कंस्ट्रक्शन द्वारा गुणवतारहित कार्य करके बनाई जा रही है जो कि जांच का विषय है एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, 1986 का खुला उलंघन भी किया जा रहा है.
राठौड़ ने भोपाल कलेक्टर महोदय से मांग की है कि कोलार सिक्सलेन का निरीक्षण कर इन सब समस्याओं का समाधान करवाने एवं गलत कार्यप्रणाली करने वाले अधिकारी एवं ठेकेदार कंपनी कर उचित कार्यवाई की जावे, जिसपर भोपाल कलेक्टर महोदय ने तीन से चार दिन में कार्यवाई एवं सुधार का आश्वासन दिया है.