मध्य प्रदेश

क्राइम ब्रांच भोपाल की आईपीएल सट्टे पर बड़ी कार्यवाही

शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री पंकज श्रीवास्तव द्वारा आरोपियों की धरपकड़ पर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त श्री संजय अग्रवाल एवं अति.पुलिस उपायुक्त अपराध श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान,सहायक पुलिस आयुक्त श्री मुख्तार कुरैशी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना क्राइम ब्रांच अशोक मरावी व उनकी टीम को शहर में चल रहे अवैध सट्टे की तलाश पतारसी में लगाया था । क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना हुई कि डी- 645 न्यू मिनाल अयोध्या नगर मे आज आईपीएल मे होने वाले मैच मुम्बई विरूद्ध लखनऊ पर कुछ लोग आनलाईन सट्टा खेल रहे है । सूचना विश्वनीय होने से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया जिन्होने उक्त सूचना तस्दीक कर कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया बाद बताये स्थान डी- 645 न्यू मिनाल अयोध्या नगर पहुँचा । बाद पहुचकर देखने व सुनने पर मकान के अंदर कुछ लडके मोबाईल पर आईपीएल मैंच मुम्बई व लखनउ के मैच पर आनलाईन सट्टा खिला रहे थे । हिकमतअमली से उक्त रूम का दरवाजा खुलवाया गया जहाँ पर कुल 9 लडके अपने अपने हाथ मे मोबाईल फोन लिये मिले जिस पर मुम्बई विरूद्ध लखनउ मैच चल रहा था मोबाइल पर ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा आईडी में रूपये पैसे का दाव लगाते दिखे जिनसे नाम पता पूछा तो अपना अपना नाम 1. नवीन राय पिता स्व श्री मदन राय उम्र 24 साल निवासी ग्राम रानीपुर झंडापुरा जिला सांसोर उत्तरप्रदेश, 2. प्रफुल्ल राय पिता राम सुंदर राय उम्र 22 साल निवासी 177/3जे धनियापुरा झांसी उत्तरप्रदेश 3. मयंक कुशवाह पिता हरचरण कुशवाह उम्र 24 साल निवासी 104 धनियापुरा झांसी उत्तरप्रदेश 4. अजय राय पिता लखनलाल राय उम्र 31 साल निवासी बरूआसागर खांदी मोहल्ला झांसी उत्तरप्रदेश, 5. प्रशांत राय पिता श्यामसुंदर राय उम्र 23 साल निवासी लक्ष्मीपुरम कालोनी डडियापुरा झांसी उत्तरप्रदेश 6. सुमित पाखरे पिता मोहनलाल पाखरे उम्र 23 साल निवासी 60 धनियापुरा झांसी उत्तरप्रदेश, 7.राहुल पिता भानू प्रताप उम्र 24 साल निवासी ग्राम रानीपुर झांसी उत्तरप्रदेश, 8. अखिलेश वर्मा पिता स्व धनीराम वर्मा उम्र 24 साल निवासी 668 अन्नाव गेट झांसी उत्तरप्रदेश, 9. प्रदीप राय पिता जुगल किशोर राय उम्र 32 साल निवासी 243/3 नानागढ नगर झांसी उत्तरप्रदेश के होना बताया ।

बाद संदेहियो के पृथक पृथक आनलाईन सट्टा चल रहे मोबाईल फोन को चैक करने पर ऑनलाइन सट्टे की आईडी चल रही थी एक रजिस्टर जिसमे आनलाईन सट्टा का हिसाब किताब लिखा है है मिले आरोपीगण से मोबाइल में मिले ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा आईडी के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपीगण द्वारा आईडी पर रूपये पैसो का दाव लगाकर सट्टा खेलना बताया जिसके संबंध में दस्तावेज , वैध लाईसेंस चाहे गये जो उनके द्वारा नही होना बताया । आरोपीगण का कृत्य धारा 3/4 सट्टा अधिनियम के तहत दण्डनीय पाया जाने से आरोपीगण के पास से ऑनलाईन सट्टा में प्रयुक्त कुल 17 मोबाइल फोन,तीन रजिस्टर,03 पेन ,04 चार्जर,व एक वाईफाई मोडेम जप्त किया गया तथा आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button