खेलमध्य प्रदेश

खेल भावना से व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक बदलाव आते हैं -आलोक शर्मा

सिंधु सेना द्वारा आयोजित सिंधी प्रीमियर लीग, नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का सेमीफइनल और फाइनल मैच खेला गया, जिसमे मुख्यथिति भोपाल लोकसभा प्रत्याशी ने उपस्थित होकर विजेता टीम SAR-11 क़ो कप ट्रॉफी एंवम 51000 नगद पुरुस्कार दिया एंवम उपविजेता UCC-11 क़ो कप ट्रॉफी एंवम 21000 नगद पुरुस्कार से सम्मनित कर आलोक शर्मा ने कहा
की खेल भावना से व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक बदलाव आते है वह समाज को नई दिशा देते है आज हमारे मध्यप्रदेश के कई युवा खिलाड़ी हर खेल में नाम रोशन कर रहे है .इस अवसर पर सिंधु सेना अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने टूर्नामेंट का भव्य और आकर्षक बनाने के लिए भोपालवासियो का धन्यवाद ज्ञापित किया.पहले सेमीफाइनल मैच मे SAR11 ने टाॅस जीत कर बल्लेबाजी की ओर 8 ओवर 99 रन बनाए जबाव मे गेम स्विंगर 20 रन से मैच हार गई मैन ऑफ द मैच अंश को दिए 42 रन और 2 शानदार कैच.दूसरे सेमीफाइनल मैच मे यु.सी.सी. ने टाॅस जीत कर पहले गेंदबाजी की और घाराना 11 ने 136 रन बनाए 8 ओवर मे जाबव मे यु.सी.सी. ने 7.3 ओवर मे मैच जीत लिए मैन ऑफ द मैच भरत 31 रन बनाए. फाइनल मैच मैच मे SAR11 ने टाॅस जीत कर पहले गेंदबाजी की और यु.सी.सी. को 8 ओवर मे 80 रन बनाए दिए जबाव मे SAR11 ने 7.2 ओवर मैच जीत लिए आकाश को मैन ऑफ द मैच दिए 4 विकेट ओर 30 रन बनाए.बेस्ट बैट्समैन- मोनी देवनानी यु.सी.सी
बेस्ट फिलङर – अंश सुभाष 11
बेस्ट बाॅलर – रोशन 10 विकेट सुभाष 11
मैन ऑफ द सीरीज- मोहित 212 रन और 3 विकेट घराना 11 को दिए गए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button