गुफामंदिर पर हो रहे भव्य महायज्ञ में सरकार करेगी हरसंभव मददः कृष्णा गौर
भोपालः पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर ने गुरुवार को गुफामंदिर प्रांगण, लालघाटी पर होने वाले पांचदिवसीय नवकुण्डात्मक श्रीराम महायज्ञ एवं रासलीला मंचन व संत सम्मेलन से जुड़ी व्यवस्थाओं को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर ने श्री महन्त श्री रामप्रवेशदास जी त्यागी महाराज की उपस्थित में उन्हें पूरा भरोसा दिलाया कि प्रभु श्री राम के इस कार्यक्रम में सरकार हरसंभव मदद प्रदान करेगी। मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए की सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से क्रियान्वित हो और श्रृदालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। पानी सप्लाई, बिजली, सड़क, स्ट्रीट लाइट, पार्किंग स्थल पर हाईमास्क, कचरा गाड़ी, सफाई कर्मचारी से लेकर यज्ञशाला के लिए आम, पीपल की लकड़ी जैसी सभी व्यवस्थाओं को पूरा करने के निर्देश दिए।
11 जून से 16 जून तक होंगे कई कार्यक्रम…
पंचदिवसीय महायज्ञ की शुरुआत 11 जून की शाम 5 बजे से कलश यात्रा से प्रारंभ होगी। कलश यात्रा सिद्धीदात्री दुर्गा मंदिर, लालघाटी से प्रारंभ होगी। इसके बाद 12 जून से 16 जून तक प्रतिदिन प्रातः 7 बजे से सायं 5:30 बजे तक महायज्ञ होगा। साथ ही वृन्दावन की प्रसिद्ध रासलीला का आयोजन सायं 7 बजे किया जाएगा।