गुरु गोरक्षनाथ जी की आरती दर्शन पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ

वैशाख शुक्ल पक्ष पूर्णिमा गुरुवार दिनांक 23 मेई 2024 श्री गुरु गोरक्षनाथ जयंती एवं बुद्ध जयंती कूमँ
के पावन अवसर पर भगवान श्री शिव स्वरूप की गुरु गोरक्षनाथ जी की आरती दर्शन पूजन अर्चन का सौभाग्य प्राप्त हुआ इस अवसर पर भोपाल षट दर्शन साधु मंडल के अध्यक्ष श्री महंत 1008 श्री कन्हैया दास जी उदासीन महामंडलेश्वर महंत श्री अनिला नंद जी महाराज उदासीन महंत श्री लोकनाथ योगी जी महाराज पंडित गंगा प्रसाद आचार्य भोजपुर मंदिर के पुजारी महंत पवन गोस्वामी जी महाराज आदि के द्वारा 74 बँगला स्थित श्री गुरु गोरक्षनाथ जी भगवान की महा आरती करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ नाथ संप्रदाय के भक्तों के द्वारा भोपाल मंडल के संतो का पुष्प माला श्रीफल चादर विधि पूर्वक भव्य स्वागत किया गया एवं समस्त नाथ संप्रदाय के द्वारा भगवान श्री शिव अवतार भगवान गुरु गोरक्षनाथ की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई श्री गुरु गोरखनाथ चालीसा सुंदरकांड का पाठ एवं महाप्रसाद वितरण तथा नाम संकीर्तन पूजन अर्चन भोजन भंडारा के सहित महाप्रसाद वितरण आदि किया गया बैरसिया रोड डीआईजी बंगला स्थित हरदौल मंदिर पर नाथ संप्रदाय के भक्तों के द्वारा जुलूस मंगल कलश यात्रा महा आरती तथा भोजन भंडारा किया गया एवं इसी क्रम में शिव नगर स्थित गुरु गोरक्षनाथ नवनाथ मंदिर के महंत श्री पप्पू नाथ जी द्वारा भोपाल मंडल के संतों का स्वागत किया गया एवं भगवान श्री गोरखनाथ जी का दिव्या पूजन अर्चन महा आरती महाप्रसाद वितरण भजन भंडारा आदि संपन्न हुआ श्री गुरु गोरखनाथ भगवान की जय हो धर्म की जय हो अ धर्म का विनाश हो गौ माता की रक्षा हो भारत विश्व में महान हो प्राणियों में सद्भावना हो परम मंगल शुभकामनाओं के सहित पंडित गंगा प्रसाद आचार्य भोपाल जय श्रीमन नारायण