मध्य प्रदेश
गुरु नानक चैरिटेबल मेडिकल सेंटर, गुरुद्वारा काम्प्लेक्स टी. टी. नगर में नि:शुल्क मेडिकल चेकअप कैंप 19 को
गुरु नानक चैरिटेबल मेडिकल सेंटर, गुरुद्वारा काम्प्लेक्स टी. टी. नगर, भोपाल द्वारा प्रति वर्ष की तरह बैसाखी के त्योहार (खालसा सिरजना दिवस) को समर्पित विशाल नि: शुल्क जाँच शिविर का आयोजन रविवार दिनांक 19 मई 2024 को सुबह 09:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक लगाया जा रहा है जिस में शहर के जाने माने विशेषज्ञ अपनी सेवाएँ नि: शुल्क प्रदान करेंगे।
कैम्प में जाँच उपरांत मरीजों को नि: शुल्क दवाइयों का भी वितरण किया जावेगा तथा बी. पी. एल. कार्ड धारकों को रियायती दरों पर लेंस प्रत्यारोपण भी कराया जावेगा इस कैंप में मधुमेह, थायराइड एवं अन्य जाँचें भी उपलब्ध रहेगी। कैंप में लगभग 26 डॉक्टर अपनी सेवाएँ देंगे। कैंप के लिए रजिस्ट्रेशन वार्ता 09:30 बजे से प्रारंभ होकर दोपहर 01:30 बजे तक की जावेगा एवं सभी रजिस्ट्रेशन किए गए मरीज़ों का चेकअप नि: शुल्क किया जावेगा। विशेष रूप से कैंप के दौरान ECG तथा ब्रेन स्पाइन रोग के मरीज़ों की जाँच हेतु विशेषयज्ञ उपलब्ध रहेंगे। सभी भोपाल वासियों सेअनुरोध है कि समय से रजिस्ट्रेशन कराकर अधिक से अधिक लाभ लें ताकि कैंप के माध्यम से जरूरतमंदों तक जाँच एवं नि:शुल्क दवाईयाँ पहुँचाई जा सके। संस्था समय समय पर ऐसे कैंप करती रहती है, संस्था द्वारा नियमित रूप से भी सेवाएँ उपलब्ध कराई जा रही है।