ग्रह दशा शांति हेतु यज्ञ में आहुति छोड़ने उमड़ रही है भीड़

भोपाल नेहरू नगर स्थित प्राचीन नवग्रह मंदिर में 121 कुंडीय महायज्ञ चल रहा है जिसमें शनि राहु केतु आदि ग्रहों की शांति के लिए यज्ञ आहुति देने जातकों की भीड़ उमड़ रही है मंदिर के संस्थापक पुजारी पंडित गजेन्द शास्त्री के सानिध्य में हो रहा है इस महायज्ञ में ओम सम शनिश्चराय महामंत्र के साथ वैदिक 51 ब्राह्मणों द्वारा यजमानों से आहुतियां छुड़वाया जा रही है पंडित शास्त्री ने बताया कि अखंड शनि महायज्ञ का मूल उद्देश्य विश्व कल्याण से है साथ ही जिन जातकों की कुंडली में शनि की साडेसाती अढ्ढया अथवा राहु केतु की महा दशा चल रही है उनकी ग्रह शांति हेतु विशेष रूप से यज्ञ आहुति दिलाई जा रही है नवग्रह मंदिर परिसर में श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करने बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं भागवत कथा का वाचन पंडित जितेंद्र वैष्णव द्वारा किया जा रहा है !इसी कड़ी में कल 1 जून से 5 जून तक रोजाना शाम 7:00 से महाराज वैभव भाटेले राम कथा का वाचन करेंगे !! श्री राम कथा के चलते काले घोड़े की नाल की अंगूठी निशुल्क वितरित की जाएगी जो की 6 जून शनि जयंती तक भंडारे के साथ सभी को निशुल्क प्रदान की जाएगी !! समिति के अध्यक्ष रमेश चंद जी गामोड प्रवीण जी गुप्ता अशोक सक्सेना प्र ओ पी मिश्रा मोनिका ठाकुर गोकुलदास बैरागी राखी नागराज सोने वर्मा आदी सदस्य