
- नई दिल्ली:
फिल्म अभिनेत्री और बीजेपी सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के साथ गुरुवार दोपहर चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बदसलूकी का एक मामला सामने आया है. कंगना को सीआईएसएफ (CISF) की एक महिला कॉन्स्टेबल ने थप्पड़ मार दिया. वह जब दिल्ली जाने के लिए बोर्डिंग से पहले सुरक्षा जांच के लिए खड़ी थीं, उसी दौरान यह घटना घटी. आरोपी महिला कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर को सस्पेंड कर हिरासत में ले लिया गया है. दिल्ली पहुंचने के बाद कंगना ने कहा कि हमला करने वाली महिला कॉन्स्टेबल खुद को किसान आंदोलन का समर्थक बता रही थी. उन्होंने कहा कि वह पंजाब में बढ़ रहे उग्रवाद और आतंकवाद के माहौल को लेकर चिंतित हैं.मुझे बहुत सारे फोन कॉल्स आ रहे हैं. मीडिया के भी और मेरे शुभचिंतकों के भी.सबसे पहले कि- I’m safe. I’m perfectly fine. आज चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर जो हादसा हुआ, वह सिक्यॉरिटी चेक के दौरान हुआ. वहां मैं सिक्यॉरिटी चेक करके जैसे ही निकली, तो दूसरे केबिन में जो सुरक्षा कर्मचारी थी, उन्होंने मेरे जाने का इंतजार किया और साइड से आकर मेरे फेस पर हिट किया. गालियां दीं. मैंने पूछा कि ऐसा क्यों किया तो उन्होंने कहा कि वह किसान आंदोलन को सपोर्ट करती हैं. मैं सेफ हूं, लेकिन मेरी चिंता है कि पंजाब में जो आतंकवाद और उग्रवाद बढ़ रहा है, उसे कैसे हैंडल किया जाएगा. चंडीगढ़ एयरपोर्ट में हुई बदसलूकी पर कंगना का बयान