मध्य प्रदेश
चंद्र ग्रह की शांति के लिए चंदेश्वर स्वरूप में दर्शन देंगे बटेश्वर
भोपाल| श्री बड़वाले महादेव मंदिर सेवा समिति द्वारा सोम प्रदोष के अवसर पर बाबा बटेश्वर का चांदी की भस्म एवं पंचामृत से रूद्राभिषेक कर चन्द्र ग्रह से परेशान जताकों के लिए चंद्र शांति की प्रार्थना की जाएगी|
समिति के संजय अग्रवाल एवं प्रमोद नेमा ने बताया की मंदिर में बड़ी संख्या में अपनी कुंडली में चंद्र दोष से परेशान श्रद्धालु बाबा बटेश्वर के अभिषेक में भाग लेंगे सांयकाल बाबा बटेश्वर का चंदन, विभिन्न प्रकार के पुष्प एवं रत्नो से चंद्रेश्वर स्वरूप में दिव्य श्रृंगार कर रात्रि 10बजे महा आरती की जाएगी|
