मध्य प्रदेश
चारधाम यात्रा कर आए श्रद्धालुओं का बीरबल ढालिया जन कल्याण परिषद ने किया स्वागत

- भो
पाल जीनगर समाज तीर्थ यात्रियों का जत्था चार धाम यात्रा से सकुशल आने पर तीर्थयात्रियों का बीरबल ढालिया जन कल्याण परिषद के अध्यक्ष अशोक सांकले, भगवान दास ढालिया, संतोष निर्वाण ने गौतम नगर बाबा रामदेव मंदिर में मिष्ठान खिलाकर और पुष्प हार और गमछा ओढ़ाकर स्वागत किया। जीनगर ज्योति मंच के राष्ट्रीय संयोजक भगवानदास ढालिया ने चार धाम यात्रा को सहज सरल और व्यवस्थित हेतु केंद्र, और उत्तराखंड सरकार व प्रशासन को ध्यान देने का निवेदन भी किया इस अवसर पर कस्तूरचंद पवार और पृथ्वीराज चौहान और प्रथम पवार ने यात्रा के संस्मरण भी उपस्थित जनों के समक्ष बताएं इस अवसर पर राजू परिहार,सोनू पवार, नरेश परिहार, अशोक पवार, मनोज परिहार,सुनील सोनगरा,विशाल परिहार, सहित क्षेत्रवासियों ने स्वागत किया।