मध्य प्रदेश
चुनाव आयोग द्वारा जारी मतदान में 6-10 प्रतिशत बढोत्तरी अनियमितताओं की आशंका जाहिर करता है: जीतू पटवारी
मतगणना दिवस पर सतर्कता से पूरी कार्य करें कांग्रेसजन: पटवारी


भोपाल, 24 मई लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव परिणाम के लिए आगामी 4 जून, 2024 को मतगणना कार्य होना नियत है। चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव के मतदान के मतों का प्रतिशत जारी किया गया है, जिसमें 10-11 दिनों के बाद मतदान का प्रतिशत 6 से 10 प्रतिशत तक बढ़ा हुआ घोषित किया गया है, जिसके कारण लगभग 1 करोड़ से अधिक मतों की संख्या बढ़ी हुई घोषित हुई है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी ने मप्र के लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशियों, जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों से पत्र लिखकर कहा है कि कहीं न कहीं मतदान के बाद मतों की संख्या में बढ़ोत्तरी जरूर कुछ न कुछ अनियमितताओं की आशंका जाहिर करती है। उन्होंने कहा है कि मतगणना के लिए नियुक्त मतगणना अभिकर्ताओं को ऐसी स्थिति में मतगणना कार्य में बड़ी सतर्कता से कार्य करने की आवश्यकता है, ताकि जरा भी धांधली न हो सके। इसलिए अपने लोकसभा क्षेत्र से संबंधित निम्न बिंदुओं पर विशेष ध्यान दें, जिससे कि मतगणना के परिणामों में किसी तरह की अनियमितताएं ना हो सके।
पटवारी ने निम्न बिंदुेओं के माध्यम से कहा है कि:-
1. लोकसभा चुनाव में मतदान उपरांत प्रत्येक मतदान केन्द्र से मतदान अभिकर्ता को पीठासीन अधिकारी द्वारा फार्म-17 सी की प्रति दी गई है जो आपके पास सुरक्षित होगी, उसमें इवीएम मशीन का नंबर, कुल मतों की संख्या एवं डाले गए मतों की संख्या आदि का सम्पूर्ण विवरण उल्लेखित रहता है। मतगणना हेतु नियुक्त किए जाने वाले मतगणना अभिकर्ता को आवश्यक रूप से फार्म 17 सी की प्रति उपलब्ध कराई जावे जिससे कि वह मतगणना प्रारंभ होते समय इवीएम मशीन के विवरण के साथ मिलान कर सके।
2. मतगणना कार्य हेतु कुशल कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ही तैनात किया जावे जिससे कि मतगणना की बारीकियों को समझकर वे मतगणना कार्य को पूर्ण करा सके।
3. मतगणना अभिकर्ताओं को सलाह दी जावे कि वह सुनिश्चित कर ले कि मतगणना स्थल पर मतगणना प्रारंभ होने के पूर्व प्रातः 7 बजे तक आवश्यक रूप से मतगणना स्थल पर पहुंच जावे एवं मतगणना का कार्य प्रारंभ होने के पूर्व इवीएम एवं वीवीपेड के नंबरों की जांच आवश्यक रूप से कर ले।
4. मतगणना स्थल पर ऐसे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तैनात किया जावे जो कि मतगणना स्थल पर अंतिम चुनाव परिणाम घोषित होने तक उपस्थित रहंे एवं शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना के कार्य को पूर्ण होने में सहयोग करें।
मतगणना दिनांक 4 जून, 2024 को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री पटवारी के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित होगा, जिसमें श्री पटवारी सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेतागण उपस्थित रहेंगे। मतगणना में किसी भी प्रकार की अनियमितता या शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल प्रदेश कांग्रेस को सूचित करें जिसका निराकरण यथाशीघ्र करने की कार्यवाही की जा सकेगी।