चौथे चरण की आठ सीटों पर 74 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे 1.63 करोड़ मतदाता कल
प्रदेश में चौथे और अंतिम चरण में सोमवार को आठ सीटों देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगौन और खंडवा लोकसभा सीट के लिए कुल 74 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें 69 पुरुष जबकि 5 महिला उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। सबसे ज्यादा उम्मीदवार इंदौर में 14 जबकि सबसे कम खरगौन में पांच हैं। चौथे चरण में 6 सांसद और एक पूर्व केंद्रीय मंत्री के भाग्य का फैसला 1.63 करोड़ मतदाता करेंगे। भाजपा ने मौजूदा सांसद देवास में महेंद्र सिंह सोलंकी, इंदौर में शंकर ललवानी, मंदसौर में सुधीर गुप्ता, खंडवा में ज्ञानेश्वर पाटील, खरगोन में गजेंद्र सिंह पटेल, उज्जैन में अनिल फिरोजिया को टिकट दिया है। वहीं, कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया को रतालम सीट पर प्रत्याशी बनाया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि मतदान स्थल पर पोलिंग पार्टियां चुनाव सामग्री लेकर पहुंच रही है। सुबह ग्यारह बजे तक 95 फीसदी मतदान केंद्र के लिए रवाना हो चुके हैं। चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो इसके लिए कुल 18 हजार सात केंद्र बनाए गए हैं। इनमें महिलाओं द्वारा संचालित पिंक बूथ 2001, आदर्श मतदान केंद्र 946 जबकि दिव्यांगों द्वारा संचालित 66 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वोटर्स के लिए मतदान केंद्रों पर रैंप, पेजयल, फर्नीचर, मेडिकल किट, टॉयलेट, शिशुगृह, दिव्यांगों के लिए वाहन के साथ एक हेल्प डेस्क भी बनाई गई है। आयोग द्वारा इस बार पिछली बार से ज्यादा केंद्रों पर वेबकास्टिंग की तैयारी की गई है।