छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ में 3 वर्दीधारी महिला नक्सली को ढेर किया गया
छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ में 3 वर्दीधारी महिला नक्सली को ढेर किया गया है। नारायणपुर और कांकेर बॉर्डर पर अबूझमाड़ इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। सुबह 8 बजे से दोनों तरफ से लगातार फायरिंग हो रही है। जानकारी के मुताबिक, DRG-STF-BSF की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान के तहत सर्चिंग में निकली थी। मौके पर नक्सलियों के होने की सूचना टीम को थी। इसके बाद पुलिस जवानों ने नक्सलियों को चारों तरफ से घेर लिया है।
नक्सल सामग्री भी मिली
सुबह से नारायणपुर-कांकेर बॉर्डर पर रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है। फिलहाल सर्च अभियान जारी है। अभी तक 3 वर्दीधारी और हथियार बंद महिला नक्सलियों का शव बरामद किया गया हैl वहीं मौके से भारी मात्रा में हथियार सहित नक्सल सामग्री भी बरामद हुई हैl सभी जवान भी सुरक्षित हैं। जवानों के लौटने के बाद पूरी जानकारी मिल पाएगी।
सर्चिंग के दौरान जवान हादसे का शिकार
इधर, बीजापुर जिले में डीआरजी में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक तेलम चमरू (39) और बस्तर फाइटर का आरक्षक उदय कुमार पटवा बुधवार की रात बाइक से सर्चिंग पर गए थे। इस दौरान मिरतुर क्षेत्र के ग्राम बेचापाल के पास सड़क हादसे का शिकार हो गए। दोनों को गंभीर चोटें आई।
इलाज के दौरान ASI की मौत
सहायक उपनिरीक्षक चमरू तैलम की दंतेवाड़ा अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। उनका पार्थिव शरीर जिला हॉस्पिटल दंतेवाड़ा में है l पार्थिव शरीर को बीजापुर पुलिस लाइन के लिए रवाना किया जाएगा l जबकि, घायल आरक्षक उदय कुमार की स्थिति सामान्य है। उसका जगदलपुर मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में इलाज चल रहा है।