जेल विभाग के आउट सोर्स सुपरवाइजरों को 6 माह से नहीं मिलावेतन

भोपाल, 28 मई. श्रमायुक्त इंदौर के आदेश के बाद भी जेल विभाग के आउट सोर्स के तकनिकी सुपरवाइजरों को 6 माह से वेतन का भुगतान नही मिलने से कर्मचारियों मे भारी असंतोष व्याप्त है. कर्मचारियों ने आंदोलन की चेतावनी दी है.आउट सोर्स कर्मचारी महासंघ के प्रांताध्यक्ष अनिल बाजपेई एवं महासचिव अरुण वर्मा ने बताया कि श्रमायुक्त इंदौर के आदेश के बाद भी जेल विभाग के आउट सोर्स के तकनिकी सुपरवाइजरों को विगत 6 माह से वेतन का भुगतान नही किया गया है जिसकी वजह से कर्मचारी भुखमरी एवं आर्थिक तंगी के कगार पर आ गये है कर्मचारियों द्वारा बार बार निवेदन करने के बाद भी वेतन का भगतान नही किया जा रहा है जो कि किसी भी दृष्टि से उचित एवं न्यायसंगत नही है परिणामस्वरूप कर्मचारियों मे भारी आक्रोश व्याप्त है
अत: आउट सोर्स महासंघ के प्रांताध्यक्ष अनिल बाजपेई एवं महासचिव अरुण वर्मा ने जेल प्रशासन विभाग से अनुरोध किया है कि जेल विभाग के आउट सोर्स तकनिकी सुपरवाइजरों को तत्काल वेतन का भुगतान किया जाये अन्यथा कर्मचारी धरना प्रदर्शन आंदोलन किया जायेगा जिसकी समस्त जबाबदारी जेल प्रशासन की होगी.