विदेश
ट्रंप के शपथ समारोह में पहुंचे जयशंकर, फोटो में देखिए कैसे उनका अंदाज नजर आया जुदा-जुदा



अमेरिकी चुनाव में जबरदस्त जीत मिलने के बाद 47वें राष्ट्रपति के तौर पर डोनाल्ड ट्रंप के शपथ लेने के कुछ हफ्तों में ही दुनिया को यह पता चल जाएगा कि उनका दूसरा कार्यकाल विश्व और अमेरिका के लिए कैसा रहने वाला है. ट्रंप के भारत आने की भी चर्चा है. जानकारी मिली है कि ट्रंप सबसे पहले चीन और भारत में से किसी एक देश की विदेश यात्रा कर सकते हैं. एस जयशंकर के इस दौरे में इस पर बात हो सकती है. साथ ही भारत-अमेरिका के संबंधों के रोडमैप को लेकर भी बात हो सकती है. ट्रंप से मुलाकात के दौरान जयशंकर उन्हें पीएम मोदी की तरफ से लिखा एक पत्र भी सौंपेंगे.
भारत-अमेरिका संबंधों पर दुनिया की नजर टिकी हुई है. यूं तो ट्रंप को भारत का दोस्त माना जाता है. ये ख्याल अमेरिका और भारत दोनों देशों के लोगों का है. मगर चुनाव के दौरान ट्रंप के टैक्स वाली बातों से थोड़ी टेंशन है. अगर ट्रंप भारत से रिश्तों को लेकर सजग रहे तो शायद वो ऐसा नहीं करेंगे. एस जयशंकर और पीएम मोदी से ट्रंप के रिश्ते बेहद अच्छे हैं. इसलिए माना जा रहा है कि ट्रंप शासन के दौरान सबसे ज्यादा अमेरिका के करीब भारत ही रहेगा.
‘द वॉल स्ट्रीट जर्नल’ के अनुसार, ट्रंप ने भारत की संभावित यात्रा के बारे में सलाहकारों से बात की है.’ सूत्रों के अनुसार, पिछले महीने क्रिसमस के आसपास विदेश मंत्री एस जयशंकर की वाशिंगटन यात्रा के समय इस संबंध में कुछ बातचीत हुई थी. ट्रंप ने साफ कर दिया है कि चीन और भारत उनकी विदेश नीति के एजेंडे में बेहद महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि इनके जरिए ही अमेरिकी व्यापार को गति मिल सकती है.