विदेश
ट्रंप ने संसद में लिया ‘360 साल’ के अमेरिकी का नाम, सब रह गए हैरान

अमेरिकी संसद में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने दावा किया कि पिछली बाइडेन सरकार ने सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत जमकर फर्जीवाड़ा किया. इसके लिए उन्होंने आंकड़े भी गिनवाए.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संसद के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करते हुए पिछली बाइडेन सरकार पर फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में सोशल सिक्यॉरिटी के नाम पर बड़े फर्जीवाड़े हुए. ट्रंप ने दावा किया कि उनकी सरकार ने 500 बिलियन डॉलर के फर्जीवाड़े पकड़े हैं. वरिष्ठ नागरिकों के लिए सोशल सिक्यॉरिटी प्रोग्राम में हैरान करने वाले फर्जीवाड़े का खुलासा करते हुए ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी सरकार के डेटा बेस में ऐसी-ऐसी चीजें दर्ज हैं, जिस पर आप यकीन नहीं कर पाएंगे. अमेरिका की सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत 360 साल के शख्स को भी भुगतान किया जा रहा था. ‘द गार्डियन’ के फैक्ट चेक में ये दावा गलत साबित हुआ है.