थाईलैंड से पधारे बौद्घ भिक्षु संघ का भोपाल स्टेशन पर भव्य स्वगत

भोपाल कल दिनांक 02 जून 2024 को दी बुद्धभूमि धम्मदुत संघ द्वारा बुद्धभूमि महाविहार मॉनेस्ट्री, गोल्डन बुद्ध प्रतिमा , चुनाभट्टी, कोलार रोड भोपाल में 2568वीं पवित्र वैशाख बुद्ध पूर्णिमा के उपलक्ष्य में थाईलैंड से पधारे परम पूज्य भिक्षु संघ द्वारा “महापरित्राण पाठ एवं धम्मदेशना”दिनांक 02 जून 2024, दिन रविवार, समय प्रात:काल 12:00 बजे से, स्थान आयोजन किया गया है जिसमें में प्रमुख उपस्थिति —
पुज्य फ्रा जंडी जिंद महास्थविर थाईलैंड ,पुज्य फ्रा सोमचाई,महास्थविर थाईलैंड, पुज्य फ्रा सुप्पाविच,महास्थविर थाईलैंड, पुज्य फ्रा रुंग्तिवा महाथेरों थाईलैंड, पुज्य फ्रा थानाथिप,थाईलैंड
पुज्य नाथप्रन खाइके,महाथेरों थाईलैंड, पुज्य भदंत उत्तम, महाथेरों नेपाल एवं उपासिका नाथाप्रोन खाइकेट,थाईलैंड, उपासिका सोमपोरनरात अनुनिमु,थाईलैंड, उपासिक कनन्या, लाओस की विशेष उपस्थिति में कार्यक्रम होगा।