मुंबई: बाॅलीवुड इंडस्ट्री से हाल ही में दुखद खबर सामने आई है। खबर है कि मोस्ट अवेटिड फिल्म ‘भूल भुलैया’ के प्रोडक्शन डिजाइनर और आर्ट डायरेक्टर रजत पोद्दार अब हमारे बीच नहीं रहें। वहीं आर्ट डायरेक्टर के निधन की पुष्टि उनके दोस्त और निर्देशक अनीस बज्मी ने की है। अनीज बज्मी ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने दोस्त रजत के निधन की जानकारी साझा की है। कहा जा रहा है कि उनका निधन हार्ट अटैक के चलते हुआ है। जब उन्हें हार्ट अटैक आया उस समय वह लंदन में थे हालांकि अभी प्रोडक्शन डिज़ाइनर और आर्ट डायरेक्टर की अचानक मौत की वजह अभी सामने नहीं आई है।
अनीस बज्मी ने इंस्टाग्राम पर उनके साथ एक फोटो शेयर की है जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा-‘आज मैंने एक बहुत ही प्यारे दोस्त को खो दिया। एक बेहतरीन इंसान और एक मास्टर प्रोडक्शन डिज़ाइनर। बहुत जल्दी चले गए.. आप हमेशा याद आएंगे ‘रजत दा।’
एक वेबपोर्टल से बात करते हुए अनीस बज्मी ने कहा- ‘मैं अवाक हूं। वह एक बहुत अच्छे इंसान और प्यारे दोस्त थे। रजत लंदन में थे और कल रात हमारी अच्छी बातचीत हुई। उन्होंने मुझे बताया कि उन्हें भूल भुलैया 3 का टीज़र कितना पसंद आया और उन्होंने मुझसे इसे शेयर करने के लिए कहा। वास्तव में, उन्होंने इसके बाद टीज़र की एक स्टोरी पोस्ट की।’