मध्य प्रदेश

दो पुलिसकर्मियों की रहस्यमयी मौत

नशीले पदार्थ के सेवन के बाद हुईं खून की उल्टियां और फिर प्राण पखेरु हो गए

छिंदवाड़ा जिले में दो पुलिसकर्मियों की रहस्यमय मौत को लेकर प्रदेश में हड़ंकप है. शनिवार देर रात आवास पर नशीला पदार्थ का सेवन करने वाले दोनों पुलिसकर्मियों में एक जवान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे पुलिसकर्मी की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. रहस्यमयी मौत के शिकार हुए दोनों पुलिस के जवान की शिनाख्त प्रधान आरक्षक धनीराम उईक और आरक्षक प्रेम लाल ककोडिया के रूप में हुई है. दोनों मृतक एसएएफ की आठवीं बटालियान में तैनात थे. पुलिस के पास बीयर की बोतलें पड़ी हुईं मिली हैं.

डिंक के बाद पुलिसकर्मियों की बिगड़ी तबियत, फिर हुईं खून की उल्टी

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. शनिवार देर रात हुए वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. नशीले पदार्थ के सेवन के बाद तबियत बिगड़ने पर उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में धनीराम की देर रात को मौत हो गई, जबकि, प्रेमलाल की रविवार को मौत हुई.

खून की उल्टियां होने के बाद दोनों पुलिसकर्मियों की अस्तपाल में मौत

मृतक धनीराम और प्रेमलाल ने शनिवार की रात को विशेष सशस्त्र बल के आठवीं बटालियन स्थित आवास में बैठकर नशीले पदार्थ का सेवन किया, इसके बाद दोनों को उल्टियां होने लगी. उन्होंने खून की उल्टियां भी की. हालत बिगड़ने पर उन्हें  अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. विशेष सशस्त्र बल की 8वीं बटालियन में पदस्थ दोनों जवानों की मौत एक अबूझ पहेली बनी हुई है. लिहाजा, पुलिस कई पहलुओं पर जांच कर रही है. पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से मामले की जांच कर रही है.

नशीले पदार्थ के गिलास में सल्फास की गोली मिले होने की आशंका 

पुलिस ने घटनास्थल से नशील पदार्थ और ग्लास की बरामदगी किया है. मुआयने के बाद पुलिस को मामला संदिग्ध लग रहा है. आशंका इस बात की जताई जा रही है कि दोनों ने बीयर के साथ कोई जहरीला पदार्थ खाया है और उसी के चलते उन्हें उल्टियां हुईं और उनकी मौत हो गई.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button