मध्य प्रदेश

धूमधाम से मनाया भोपाल गौरव दिवस, झंडावंदन, राष्ट्रगान के पश्‍चात बाटीं मिठाई

भोपाल – देश की आजादी के 22 महीने बाद आज ही के दिन 1 जून 1949 को भोपाल आजाद हुआ था। इस दौरान बड़े संघर्ष की लड़ाई लड़ी गई। भोपाल की आजादी के लिए जनाक्रोश इतना प्रबल था कि कई युवा शहीद तक हो गए। आलोक शर्मा के प्रयासों से इस दिन को भोपाल गौरव दिवस के रूप में मनाया जाता है। भोपाल बिलीनीकरण शहीद स्मारक द्वार पर भोपाल के पूर्व महापौर एवं भोपाल से भाजपा लोकसभा प्रत्याशी आलोक शर्मा, महापौर मालती राय, सत्यार्थ अग्रवाल, पार्षद प्रियंका मिश्रा, आलोक गुप्ता, ईशदयाल शर्मा, राकेश कुकरेजा, महेश मकवाना, पंकज चौकसे सहित गणमान्य लोगों ने प्रातः 10 बजे एकत्रित होकर झंडावंदन किया। राष्ट्रगान के साथ मिष्ठान का वितरण किया गया। इस अवसर पर भोपाल की आजादी के सूत्रधार रहे पंडित उद्धवदास मेहता, प्रो अक्षय कुमार जैन, बालकृष्ण गुप्ता, डॉ शंकरदयाल शर्मा, डॉ जमुनाप्रसाद मुखरैया, मास्टर लाल सिंह, मोहिनी देवी व चंपा चारु के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया। इसी कड़ी में दूसरा कार्यक्रम जुमेराती स्थित पोस्ट ऑफिस पर आयोजित किया गया। यहां भी झंडावंदन कर राष्ट्रगान गाया । मिष्ठान वितरण कर एक दूसरे को बधाई दी। ज्ञात रहे 75 साल पहले भोपाल में इसी बिल्डिंग पर सबसे पहले आजादी का झंडा फहराया गया था।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button