नकद 50 हजार रुपये व करीब ढाई लाख रुपये के जेवरात ले गये चोर.
छठ पर्व पर चोरों ने दो जगहों पर दिया वारदात को अंजाम प्रतिनिधि, गुमला शहर में पुलिस गश्ती व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़ा हो गया है. इन दिनों शहर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. ताजा मामला मंगलवार की अहले सुबह का है, जब शहर के बस स्टैंड रोड निवासी बृजमोहन राम के घर में चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार, घर के सभी सदस्य उगते सूर्य को अर्घ देने के लिए छठ घाट गये थे, इसी दौरान चोरों ने घर का ताला तोड़कर 50 हजार रुपये नकद और करीब ढाई लाख रुपये मूल्य के जेवरात चोरी कर लिये. परिवार के लौटने पर घर का गेट खुला पाया गया. गोदरेज और लॉकर टूटे हुए थे तथा नकदी और जेवरात गायब थे. घटना की सूचना मिलते ही गुमला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. बृजमोहन राम ने चोरी हुए सभी सामान की सूची पुलिस को सौंप दी है. बताया गया कि चोरों ने घर के हर हिस्से में सामानों को बिखेर दिया और छठ पर्व पर आये मेहमानों के कीमती सामान भी चुरा लिये. दर्ज केस के अनुसार, चोरी हुए सामानों में सोने की अंगूठी, हीरे का टोपस, चांदी की पायल, सिंदूर की डिबिया, कमरबंध, चैन, बिछिया सहित कई कीमती वस्तुएं और नकद राशि शामिल हैं. इधर, गुमला थाना क्षेत्र के टोटो में भी चोरों ने सोमवार की रात एक मोबाइल दुकान को निशाना बनाया. टोटो बस स्टैंड स्थित फैजान खान की मोबाइल दुकान से चोरों ने करीब पचास हजार रुपये मूल्य के 12 मोबाइल फोन और सात साउंड स्पीकर चोरी कर लिये. बताया गया कि चोर दुकान का एसबेस्टेस तोड़कर अंदर घुसे थे. घटना के बाद पीड़ित ने गुमला थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है. लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से आम नागरिकों में असुरक्षा की भावना बढ़ी है. लोगों का कहना है कि छठ पर्व जैसे बड़े आयोजन के दौरान भी पुलिस गश्ती न होना सुरक्षा व्यवस्था की कमजोरी को उजागर करता है.
