नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जवानों ने डिफ्यूज़ किया जिंदा IED बम
छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में मंगलवार को दस किलो का IED बम बरामद करते हुए नक्सलियों के नापाक मनसूबे नाकाम कर दिए. दरअसल, जिले के धनोरा इलाके के ईरागांव, कोटकोडो, और किलेनार इलाकों में नक्सलियों ने 10 किलो के IED बम लगाए थे… जिस पुलिस बरामद कर डिफ्यूज कर दिया. यह बम जवानों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से लगाया गया था. पुलिस की सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी दुर्घटना टल गई. बताया जा रहा है कि पुलिस नियमित गश्त के लिए नक्सल प्रभावित इलाकों में निकली थी. गश्त के दौरान, पुलिस ने ईरागांव, कोटकोडो और किलेनार क्षेत्र में 5-5 किलो के दो IED बम बरामद किए.पुलिस ने तुरंत लिया एक्शन
SP वाय अक्षय कुमार के आदेश पर बम डिस्पोजल टीम और पुलिस फोर्स ने सावधानीपूर्वक कार्य करते हुए मौके पर ही IED बम को डिफ्यूज किया. इस कार्रवाई से ईरागांव और आमाबेड़ा थाना क्षेत्र में एक बड़ी दुर्घटना को टाला जा सका.