नाले के ऊपर झुग्गियां बनाकर अतिक्रमण

एक हफ्ते में बना लीं 15 झुग्गियां
भोपाल, राजधानी में झुग्गी माफिया के हौसले बुलंद हैं। जहां भी खाली जगह मिली झुग्गियां बनाकर अतिक्रमण कर लेते हैं। शहर के वार्ड 27 स्थित राजीव नगर में नाले के ऊपर ही 15 झुग्गियां अवैध रूप से एक सप्ताह के अंदर बना ली गई हैं। अतिक्रमणकारियों ने राजीव नगर ग्राउंड में नाले के ऊपर से लेकर हनुमान मंदिर और रविदास मंदिर तक झुग्गियां बनाकर अतिक्रमण कर रखा है। खास बात यह है कि ये झुग्गियां एक सप्ताह के अंदर बना ली गई हैं।बता दें कि यह जमीन गंदी बस्ती विकास प्राधिकरण की है जो कि नगर निगम के अधीन है। अतिक्रमणकारी इस दो एकड़ जमीन पर जगह जगह कब्जा कर रहे हैं।
बारिश में कालोनी में भरेगा पानी
नाले के ऊपर झुग्गियां बन जाने से पानी की निकासी नहीं हो पाएगी और राजीव नगर में घरों में बारिश और नाले का पानी भरेगा। इसके अलावा शाम से रात दो बजे तक शराबियों और असामाजिक तत्वों का यहां जमावड़ा लगा रहता है।नशा करके वे शोर शराबा करते हैं। यहां पर देर रात तक कुछ दुकानों खुली रहती हैं।
मामला जानकारी में आया है। अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों से चर्चा करूंगा।
भगवान दास सबनानी, विधायक दक्षिण पश्चिम भोपाल।
ये झुग्गियां अवैध रूप से आठ से दस दिन में तैयार की गई है। नाले के ऊपर झुग्गियां बन जाने से बारिश में घरों में गंदा पानी भरेगा।
मोती लाल ठाकरे, रहवासी।