नितेश कुमार ने जगाई गोल्ड की आस, सेमीफाइनल में जापानी खिलाड़ी को हराया
पेरिस पैरालंपिक गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन जारी है. अब भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी नितेश कुमार ने SL3 फाइनल में पहुंचकर मेडल पक्का कर दिया है. नितेश कुमार ने सेमीफाइनल में जापान के डाइसुके फुजिहारा को सीधे सेटों में 21-16, 21-12 से करारी शिकस्त दी. अब भारतीय खिलाड़ी का सामना फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन के डैनियल बेथेल से होगा. डैनियल बेथेल ने सेमीफाइनल में थाईलैंड के मोंगखोन बनसुन को 21-7, 21-9 से हराया.
भारत की झोली में आएगा दूसरा गोल्ड?
नितेश कुमार ने अपना अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदार्पण 2016 में किया. इसके बाद इस खिलाड़ी ने आयरिश पैरा-बैडमिंटन इंटरनेशनल 2017 अपने नाम किया. वहीं, अब पेरिस पैरालंपिक गेम्स के फाइनल में पहुंचकर मेडल पक्का कर लिया है. भारत को नितेश कुमार से गोल्ड मेडल की उम्मीद है. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि नितेश कुमार भारत को गोल्ड मेडल दिलाने में कामयाब रहते हैं या नहीं… लेकिन इस टूर्नामेंट में उन्होंने जिस तरह का खेल दिखाया है, उससे यह खिलाड़ी गोल्ड मेडल जीतने का प्रबल दावेदार है.
मेडल टेली में चीन का दबदबा बरकरार
अब तक इस पैरालंपिक गेम्स में भारतीय एथलीटों ने 5 मेडल जीते हैं. जिसमें 1 गोल्ड मेडल के अलावा 1 सिल्वर मेडल और 2 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है. भारत मेडल टेली में 23वें पायदान पर है. बहरहाल, अब भारतीय फैंस की नजरें नितेश कुमार पर टिकी हैं. नितेश कुमार भारत की झोली में दूसरा गोल्ड मेडल डाल सकते हैं. अब तक भारत को सबसे ज्यादा 3 मेडल शूटिंग में मिले हैं. बताते चलें कि चीन मेडल टेली में टॉप पर काबिज है. अब तक चीन के एथलीटों ने 51 मेडल जीते हैं. जिसमें 24 गोल्ड मेडल के अलावा 19 सिल्वर मेडल और 8 ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जामाया है.