निफ्टी पहली बार 23,000 के पार; काफी लंबा रहा 1,000 अंकों का ये सफर

देश में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं, आखिरी दो चरणों का मतदान होना है, इस बीच मार्केट नई ऊंचाईयों को छू रहा है. सेंसेक्स और निफ्टी ने शुक्रवार को नए ऐतिहासिक स्तर बनाए हैं. निफ्टी50 ने पहली बार 23,000 के लेवल को पार किया तो सेंसेक्स ने पहली बार 75,500 के लेवल को पार किया.
निफ्टी: 23,000 तक पहुंचने का सफर
निफ्टी ने 22,000 से 23,000 तक पहुंचने का सफर 89 ट्रेडिंग सेशन में पूरा किया है, जोकि सेशन के लिहाज से काफी लंबा वक्त है. इसके पहले निफ्टी को 21,000 से 22,000 पहुंचने में सिर्फ 25 सेशन लगे थे. इसके पहले दिसंबर में 20,000 से 21,000 तक पहुंचने में निफ्टी को 61 सेशन लगे थे. 19,000 से 20,000 पहुंचने में भी निफ्टी को 61 सेशन लगे थे.
हालांकि निफ्टी 23,000 की ऊंचाई पर ज्यादा देर तक टिका नहीं रह सका, आज इसने अपना लाइफटाइम हाई 23,019.65 बनाया है, उसके बाद इसमें हल्की उठा-पटक के साथ कामकाज देखने को मिल रहा है. दोपहर 1 बजे तक निफ्टी का लो 22,908.00 अंक था, और ये 22,986 पर ट्रेड कर रहा था.