खबरमनोरंजन

नोबेल प्राइज विनर मलाला यूसुफजई करेंगी एक्टिंग

ब्रिटिश शो में आएंगी नजर

नई दिल्ली।तालिबान की महिलाओं के अधिकारों के लिए हमेशा आवाज उठाने वाली नोबेल प्राइज विनर मलाला यूसुफजई का एक अलग अवतार देखने को मिला। वह अब एक्टिंग के एरिया में बाजी मारेंगी।जी हां, मलाला यूसुफजई ब्रिटिश सिटकॉम ‘वी आर लेडी पार्ट्स’ के दूसरे सीजन में एक कैमियो के साथ अपना सिटकॉम डेब्यू करने वाली हैं। मलाला ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया एक्स पर अपनी डेब्यू की तस्वीरें शेयर की है, जो अब खूब तेजी से वायरल हो रहा है। इस तस्वीर में पाकिस्तानी कार्यकर्ता मलाला को काउबॉय टोपी पहने और घोड़े पर सवार देखा जा रहा है।

कौन से सीरीज में आएंगी नजर?

मलाला सीजन 2 के एपिसोड ‘मलाला मेड मी डू इट’ में अंजना वासन, साराह कामीला इम्पे, जूलियट मोटामेड, लूसी शॉर्टहाउस और फेथ ओमोल के साथ दिखाई देंगी। बता दें कि‘वी आर लेडी पार्ट्स’ का दूसरा सीजन 30 मई को प्रीमियर हुआ था। शो की डायरेक्टर निदा मंजूर के साथ न्यूयॉर्क टाइम्स के इंटरव्यू में निर्देशक ने खुलासा किया कि मलाला को एक पत्र के माध्यम से शो में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था।

इस सीरीज को लेकर क्या बोलीं मलाला

नोबेल शांति पुरस्कार विजेता ने बताया, ‘मैंने सोचा, ‘यह कैसा दिखेगा? क्या मेरे डायलोग होंगे ? मुझे इसे कितनी बार करना होगा? इसमें कितना समय लगेगा? उन्होंने आगे कहा, ‘जब मैंने फिलमिंग के दिन सेट देखा, तो यह मेरी कल्पना से भी परे था और मजेदार बात यह थी कि मेरे पास लाइनें नहीं थीं, इसलिए इससे चीजें बहुत आसान हो गईं।’

यूसुफजई ने कहा, ‘अक्सर, जब हम संघर्षों, युद्धों, लोगों के खिलाफ उत्पीड़न को देखते हैं, तो यह हमेशा दूसरे समूह को अमानवीय बनाने से शुरू होता है। मुझे उम्मीद है कि हमें गाजा, अफगानिस्तान और दुनिया के अन्य हिस्सों से लोगों की और भी कहानियां सुनने को मिलेंगी और हम अपनी क्षमता के अनुसार, सार्वजनिक और निजी तौर पर, गाजा में लोगों की आवाज बनने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।’

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button