मध्य प्रदेश
न्याययिक सदस्य डी के श्रीवास्तव का सेवानिवृत्ति पर अरेरा क्लब में विदाई समारोह आयोजित किया

मध्य प्रदेश राज्य उपभोक्ता बार एसोसिएशन द्वारा न्याययिक सदस्य डी के श्रीवास्तव का सेवानिवृत्ति पर अरेरा क्लब में विदाई समारोह आयोजित किया इस अवसर पर कार्यवाहक अध्यक्ष श्री ए के तिवारी ने डी. के. श्रीवास्तव के कार्यकाल की सराहना की ।
कंज्यूमर बार के अध्यक्ष मोहन चौकसे ने सदस्य न्यायाधीश डी के श्रीवास्तव की कार्यशैली की सराहना की
कार्यक्रम का संचालन दीपेश जोशी अधिवक्ता ने किया इस अवसर पर उपभोक्ता फोरम के न्यायिक सदस्य एवम अधिवक्ता जी. के. छिब्बर हासिम अली यश विद्यार्थी रवि तिवारी अजय दुबे सुश्री मोना पालीवाल संगीता मोहरार भी उपस्थित रहे ।