पंडित कृपाराम उपाध्याय ज्योतिषाचार्य भोपाल को *भृगु ऋषि ज्योतिष युग पुरुष अवार्ड

मां भुवनेश्वरी ज्योतिष अनुसंधान संस्थान के तत्वाधान में 25 26 मई 2024 को दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष वास्तु महासम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें देश भर के ज्योतिष वास्तु कर्मकांड के विद्वानों ने भाग लिया और अपने शोध पत्रों का वाचन किया और जनमानस को निशुल्क ज्योतिष परामर्श देकर उनकी समस्याओं का समाधान भी किया इस दो दिवसीय ज्योतिष महासम्मेलन का आयोजन नरसिंह वाटिका एरोड्रम रोड पर किया गया जिसमें सभी प्रदेशों से आए ज्योतिष विद्वानों का सम्मान भी किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में इंदौर सांसद माननीय शंकर लालवानी जी उपस्थित रहे इस महासम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के रूप में कानपुर के प्रख्यात ज्योतिषाचार्य पंडित के.ऐ दुबे पद्मेश जी (कानपुर )पूर्व राज्य मंत्री श्री योगेंद्र महंत इंदौर माननीय पूर्व राज्य मंत्री माननीय दिलीप राज्यपाल जी दिल्ली से जी.डी वशिष्ठ (लाल किताब विशेषज्ञ) पंडित अनिल वस्त (दिल्ली) पंडित सुभेष शर्मन(दिल्ली), पंडित हेमचंद पांडे जी भोपाल द्वारा ज्योतिष के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों हेतु पंडित कृपाराम उपाध्याय ज्योतिषाचार्य भोपाल को भृगु ऋषि ज्योतिष युग पुरुष अवार्ड से सम्मानित किया गया इस अवसर पर भोपाल से पंडित राजेश दुबे पंडित लक्ष्मी चंद चौधरी डॉक्टर आनंद वरदानी श्री अजय भारतीय (इंदौर) पंडित प्रकाश चंद सारस्वत (बीकानेर) बहन मीता जानी, भानु सारस्वत (उदयपुर) राजस्थान उपस्थित रहे। इस से पूर्व भी आचार्य उपाध्याय को अभिनेताओ व राजनीतिक हस्तियों के द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।। कार्यक्रम का आयोजन पंडित संतोष भार्गव जी के द्वारा किया गया।।