मध्य प्रदेश
परिचय सम्मेलन में युवक युवतियों ने बताई पसंद

राजधानी स्थित मानस भवन में नामदेव समाज कल्याण महासंघ द्वारा युवक युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में विवाह योग्य युवक युवतियों ने जीवनसाथी को लेकर अपनी पसंद बताई। कार्यक्रम के आयोजक जीएस चंन्द्रा नामदेव ने बताया कि यह पहला परिचय सम्मेलन है। करीब 200 विवाह योग्य युवक युवतियों ने जीवनसाथी को लेकर अपना परिचय दिया है। उम्मीद है कि रिश्ते भी तय होंगे। उन्होंने बताया कि विधवा, विधुर और तलाक शुदा लोगों ने भी पंजीयन कराया था। कार्यक्रम को सफल बनाने में जितेंद्र नामदेव, हरिशंकर नामदेव, सतीश कुमार वर्मा दया राम नामदेव सहित समाज के अन्य लोगों का सहयोग रहा।