सेवानिवृत अर्द्ध शासकीय अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष अनिल बाजपेई एवं महासचिव अरुण वर्मा ने पर्यटन निगम मे किये गये घोटाले का कड़ा विरोध करते हुए पर्यटन निगम मे किये गये घोटाला की जाँच सी बी आई से कराने की मांग मुख्य मंत्री एवं पर्यटन मंत्री से की है निगम मंडल सहकारी संस्थाओं के वरिष्ठ कर्मचारी नेता अरुण वर्मा एवं अनिल बाजपेई ने बताया कि जुलाई अगस्त 2025 मे क्राकरी कॉफी मशीन कटलरी फाइवर प्लांटर खरीद ने के लिए एक ही परिवार की तीन फर्मो से फर्जी कोटेशन आमंत्रित किया गया इन फर्मो द्वारा 80-81 लाख के 32 बिल प्रस्तुत किये गये जिनमे से 22.37 लाख के का भुगतान भी गलत तरीके से कर दिया गया बताया जाता है कि कम मात्रा का घटिया क्वालटी का और बाजार मूल्य से अधिक कीमत का माल दिया गया है जिसकी कीमत 10.97 लाख होगी अर्थात पर्यटन निगम को 11.40 लाख का आर्थिक हानि पहुँचाया गया जिस पर पर्यटन निगम द्वारा पर्दा डालकर अधिकारियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है जो कि न्याय संगत नही है कर्मचारी नेताओं यह भी कहा कि यह सेवानिवृत के बाद पुनर्नियुक्ति का परिणाम है क्योंकि भाई भतीजा बाद के तहत सेवानिवृती देकर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दे दी जाती है यह सब उसी का परिणाम है
अतः प्रांताध्यक्ष अनिल बाजपेई एवं महासचिव अरुण वर्मा ने मान्यनीय मुख्य मंत्री महोदय एवं पर्यटन मंत्री महोदय तथा प्रमुख सचिव महोदय निगम के प्रबंध संचालक महोदय से अनुरोध किया है पर्यटन निगम घोटाला की सी बी आई जाँच कराई जाये साथ ही निगम मंडलों सहकारी संस्थाओ मे 65 वर्ष के अधिक उम्र के सेवानिवृत कर्मचारियों की पुनर्नियुक्ति प्रथा बंद की जाये
अनिल बाजपेई अरुण वर्मा



