पहुआ न्यू गिनी के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज करने में विंडीज के छूटे पसीने

गयाना: जारी टी20 विश्व कप टी20 के तहत गयाना में रविवार को खेले गए दिन के दूसरे और ग्रुप :सी” के मुकाबले में विंडीज की टीम खुद को क्रिकेट के नवजात पपुआ न्यू गिनी के खिलाफ उलटफेर होने से बचाने में सफल रही, लेकिन जीत का137 रनों का लक्ष्य हासिल करने में उसके बल्लेबाजों के पसीने छूट गए. शुरआत विंडीज की खराब रही, तब जॉनसन चॉर्ल्स (0) दूसरे ओवर में ही बिना खाता खोले चलते बने. यहां से दूसरे ओपन ब्रैंडन किंग (34), निकोलस पूरन (27) नियमित अंतराल पर आउट हुए, तो रन गति धीमी होने के कारण जरूरी रन औसत लगातार बढ़ता गया. कप्तान पोवेल (15) और रदरफोर्ड (2) आउट हुए, तो विंटीज का स्कोर 16 ओवर में 5 विकेट पर 97 रन हो गया.
यहां से विंडीज को जीत के लिए 24 गेंदों पर 40 रन बनाए थे. और जिस तरह उसके बल्लेबाज आउट हुए थे, उसने मैच देख रहे फैंस को चिंता में डाल दिया. फैंस के मन में उलटफेर तक की पिक्चर घूमने लगी, लेकिन रोस्टन चेज (नाबाद 42, 27 गेंद, 4 चौके, 2 छक्के) और आईपीएल हीरो आंद्रे रसेल (नाबाद 15 रन, 9 गेंद, 1 छक्के) ने 6 गेंद बाकी रहते टीम को जीत दिला दी. विंडीज ने 5 विकेट खोकर 137 का लक्ष्य हासिल कर लिया.
इससे पहले पहली पाली मेंपहले बैटिंग का न्योता पाने के बाद क्रिकेट के नवजात पपुआ न्यू गिनी ने अपने से कहीं मजबूत टीम के सामने 137 रनों का लक्ष्य रखा है. पपुआ न्यू गिनी की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ओपनर टोनी उरा (2) जल्द ही पवेलियन लौट गए, तो लेगा सियाका (1) भी एक ही रन बना सके, लेकिन यहां से सीसे बाउ (50) ने एक छोर पर अच्छी बल्लेबाजी की. निचले क्रम के बल्लेबाजों से उन्हें उपयोगी योगदान मिला, तो पपुआ न्यू गिनी कोटे के 20 ओवरों में 8 विकेट पर 136 रन बनाने में सफल रहा. रसेल और जोसेफ ने दो-दो, तो अकील हुसैन, रोमारियो शैफर्ड और गुडाकेश मोटी ने एक-एक विकेट लिया.