पाकिस्तान ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में 152 रन से हराया
पाकिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी
नई दिल्ली। नौमान अली (8 विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान ने शुक्रवार को मुल्तान में खेले गए दूसरे टेस्ट में 152 रन से हरा दिया। पाकिस्तान द्वारा दिए 297 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम चौथे दिन 33.3 ओवर में 144 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह पाकिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी की। दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा व अंतिम टेस्ट 24 अक्टूबर से रावलपिंडी में खेला जाएगा। याद दिला दें कि इंग्लैंड ने पहला टेस्ट एक पारी और 47 रन से जीता था।