पूर्व मंत्री कमल पटेल और कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद पर चुनाव आयोग करेगा कार्रवाई
राजधानी में भोपाल जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर पर नाबालिग बेटे को वोट डलवाने और उसका वीडियो बना सोशल मीडिया पर डालने के मामले में एफआईआर हो चुकी है। अब इस मामले में पूर्व मंत्री कमल पटेल और कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद पर भी कार्रवाई हो सकती है। इस मामले में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने दोनों ही मामले की जिला निर्वाचन पदाधिकारी को कार्रवाई कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए है। अनुपम राजन ने बताया ने कहा कि विनय मैहर ने बेटे से वोट डलवाया था, जिसका वीडियो सामने आने के बाद एफआईआर करवाई गई थी। अब कमल पटेल और आरिफ मसूद के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।
बता दें पूर्व मंत्री कमल पटेल ने अपने पोते के साथ मतदान किया था। वहीं, कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद अपने बेटे को ईवीएम तक ले गए थे। दोनों के ही फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। अब चुनाव आयोग मामले में कार्रवाई करेगा।