पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल को ‘धन देकर मुंह बंद करने ‘के आपराधिक मामले में मैनहट्टन की अदालत ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ नवंबर के अंत में फैसला सुनाएगी।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मामले की सुनवाई कर रहे न्यायाधीश जुआन मर्चेन ने कहा कि ट्रंप की सजा का ऐलान 26 नवंबर को किया जाएगा। न्यायाधीश ने फैसले की तिथि टालते हुए लिखा है कि वह ऐसी किसी सार्वजनिक धारणा से बचना चाहते हैं कि ट्रंप को राजनीतिक उद्येश्य से काई सजा सुनाई गई।उल्लेखनीय है कि अमेरिका में 05 नवंबर को राष्ट्रपति पद के चुनाव होने वाले हैं। ट्रम्प को जुलाई में ही सजा सुनाई जाने वाली थी। इसके बाद इसे बढ़ाकर 18 सितंबर तय किया गया। अब इसे 68 दिन के लिए और आगे बढ़ा दिया गया है।दरअसल, इसी साल 30 मई को अदालत ने पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल को पैसे देकर चुप कराने और 2016 के चुनावी कैंपेन के दौरान बिजनेस रिकॉर्ड में हेराफेरी करने के 34 मामले में ट्रंप को दोषी पाया था। ट्रंप किसी अपराध में दोषी पाए जाने वाले पहले राष्ट्रपति या पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बनेंगे।
Leave a Reply