प्रचार में PM मोदी ने 421 बार केवल मंदिर-मस्जिद पर बात की
खरगे का प्रधानमंत्री पर करारा प्रहार


कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की। उन्होंने दावा किया कि चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री ने 421 बार केवल मंदिर-मस्जिद और विभाजनकारी मुद्दों पर ही बात की। खरगे ने पीएम मोदी पर आरोप लगाया कि चुनाव आयोग की तरफ से जाति-धर्म के आधार पर वोट न मांगने के निर्देश के बावजूद पीएम मोदी ने इन मुद्दों पर बात की।
खरगे ने पीएम मोदी पर किया पलटवार
लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी मतदान से पहले मल्लिकार्जुन खरगे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान खरगे ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “पिछले 15 दिनों में चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने 232 बार कांग्रेस का नाम लिया। इसके अलावा 758 बार अपना और 573 बार इंडी गठबंधन का नाम लिया। उन्होंने (पीएम मोदी) एक बार भी बेरोजगारी को लेकर बात नहीं की।”
भाजपा पर साधा निशाना
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने दावा किया कि इंडी गठबंधन बहुमत के साथ सरकार बनाएगा और यह देश में एक समावेशी और राष्ट्रवादी सरकार का गठन करेगा। कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, “हमें यकीन है कि जनता चार जून को वैकल्पिक सरकार के लिए जनादेश देगी।” भाजपा पर निशाना साधते हुए खरगे ने कहा कि लोगों ने हमारे विचार का समर्थन किया। उन्हें मालूम है कि अगर एक बार फिर इस सरकार को मौका दिया गया तो देश में लोकतंत्र खत्म हो जाएगा।
एक साक्षात्कार में पीएम मोदी ने कहा था कि महात्मा गांधी के बारे में वैश्विक जागरूकता रिचर्ड एटनबरो की फिल्म के बाद आई। पीएम मोदी के इस बयान पर खरगे ने प्रतिक्रिया दी। कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री की आलोचना करते हुए कहा कि शायद उन्होंने (पीएम मोदी) महात्मा गांधी के बारे में ठीक से नहीं पढ़ा हो, लेकिन महात्मा गांधी को दुनिया भर में जाना जाता है।