
बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवात रेमल बंगाल तट से टकरा चुका है। इसके प्रभाव से कई इलाकों में भारी बारिश की खबर है। तेज हवाओं के कारण कई इलाकों में पेड़ भी उखड़े हैं। मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवाती तूफान 110-120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप और बांग्लादेश के खेपुपाड़ा के बीच समुद्र तट से टकराया। समुद्र में 1.5 मीटर तक ऊंची लहरें उठने की आशंका है। तटीय पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के निचले इलाके डूब सकते हैं। प्रशासन ने लाखों लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया है। केंद्र औऱ राज्य सरकार लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है।गंभीर चक्रवाती तूफान रेमल के कारण बंगाल में तेज हवाएं औऱ बारिश हो रही है। कई इलाकों में तेज हवाओं के कारण पेड़ उखड़े हैं। सागर द्वीप से सामने आए विजुअल में देखा जा सकता है कि एनडीआरएफ और राज्य आपदा मोचन बल के कर्मी मौके पर मुस्तैद हैं और राहत और बचाव कार्य रात के अंधेरे में भी जारी है।
कोलकाता के कालीघाट में भी मूसलाधार बारिश
चक्रवात रेमल का अलर्ट आने के बाद कोलकाता में विमान सेवाएं प्रभावित हुई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक यात्रियों को विमानन कंपनी ने मैसेज भेजकर जानकारी दी थी। कोलकाता एयरपोर्ट 21 घंटे के लिए बंद किया गया है। रविवार दोपहर 12 से सोमवार सुबह नौ बजे तक कोलकाता से विमान सेवाएं निलंबित रहेंगी।
रेमल पर मौसम विभाग ने दिया अपडेट
मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि सागर द्वीप (पश्चिम बंगाल) से लगभग 110 किमी पूर्व में बंगाल की उत्तरी खाड़ी के ऊपर गंभीर चक्रवाती तूफान (एससीएस) रेमल लगभग उत्तर की ओर बढ़ रहा है। चक्रवात सागर द्वीप और खेपूपारा के बीच बांग्लादेश और आसपास के पश्चिम तटों को अगले 3 घंटों में पार करेगा। बांग्लादेश के दक्षिण-पश्चिम में मोंगला में रेमल गंभीर चक्रवाती तूफान बना रहेगा।