बच्चे और युवा सीख रहे हिंदी, अंग्रेजी और पंजाबी टाइपिंग
श्री गुरुतेग बहादुर साहिब कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर में दिया जा रहा कंप्यूटर प्रशिक्षण

सरदार हरदीप सिंह सैनी मुख्य सेवादार गुरुद्वारा श्री गुरुतेग बहादुर साहिब जी साकेत नगर द्वारा बताया गया कि भोपाल की संगत के अपार सहयोग से गुरुद्वारा श्री गुरुतेग बहादुर साहिब जी साकेत नगर विगत 8 वर्षों से लंगर सेवा निरंत्रित है एवं भविष्य में भी वाहेगुरुजी से आशीर्वाद से निरंतर जारी रहेगी।। गुरुद्वारा साहिब अब एक और नई लंगर सेवा की पहल करने जा रहे हैं — दिनांक 26/05/2024 से कंप्यूटर ट्रेनिंग की लंगर सेवा ।। गुरुद्वारा श्री गुरुतेग बहादुर साहिब जी साकेत नगर के परिसर में दिनांक 26/05/2024 से श्री गुरुतेग बहादुर साहिब कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर में बेसिक कंप्यूटर कोर्सेज जैसे — माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल, माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, माइक्रोसॉफ्ट पावरपाइंट, माइक्रोसॉफ्ट एक्सेस , वर्डपैड, इंग्लिश–हिन्दी–पंजाबी टाइपिंग इत्यादि शुरू किए जा रहे हैं जो कि पूरे वर्ष संचालित किए जावेंगे।।
निकट भविष्य में छात्रों के रुझान अनुसार उपयुक्त कोर्सेज के उपरांत एडवांस्ड कंप्यूटर कोर्सेज जैसे — डीसीए,पीजीडीसीए , टैली, ऐआई इत्यादि भी शुरू किए जाने की योजना बनाई गई है।। कंप्यूटर शिक्षा कोर्सेस को ओपन प्रतिस्पर्धा की दृष्टि से ट्रेनिंग समापति के उपरांत ट्रेनिंग कंप्लीशन सर्टिफिकेट एवं यूनिवर्सिटी एफिलिएशन सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जावेगा।। हमारा अथक प्रयास है कि इस ट्रेनिंग सेंटर में प्रतिवर्ष करीब 1000 छात्रों को ट्रेनिंग दिए जाकर समाज के सभी वर्गों के 13–60 वर्ष के आयुसमूहों के व्यक्तियों को यह नई लंगर सेवा प्रदान की जा सके।। वर्तमान में उक्त ट्रेनिंग का समय प्रातः 10:30 बजे से अपरान्ह 1:30 बजे तक एवं शाम 6:30 से रात्रि 8:30 बजे नियत किया गया है । निकट भविष्य में छात्रों की सुविधा को देखते हुए उनके समय अनुसार कंप्यूटर कोर्सेज की नई समय सारणी बनाई जावेगी जिससे उनके रेगुलर शिक्षा/रोजगार में कोई दिक्कत ना आए।।