खबर

बिजनौर में श्वान ने की हनुमान जी की परिक्रमा, गाजियाबाद में ऑटो में जलाई लाश; दिनभर की बड़ी खबरें

हम आपके लिए दिनभर की प्रमुख खबरों का सार लेकर आए हैं। गाजियाबाद में खाली मैदान में एक व्यक्ति की हत्या कर उसे ऑटो में रखकर जला दिया। आगरा में सीमेंट की दुकान से महज 26 सेकेंड के अंदर मोबाइल चोरी हो गया। लखीमपुर में युवक ने थाने के अंदर जहर खाकर जान दी है। उधर, प्रयागराज में तालाब के अंदर डूबकर युवक समेत चार बच्चों की मौत हो गई।हम आपके लिए दिनभर की प्रमुख खबरों का सार लेकर आए हैं। प्रयागराज के माघ मेला में भारी संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए उमड़े हैं। इस वजह वाहन के प्रवेश को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। वहीं, तालाब के अंदर डूबकर युवक समेत चार बच्चों की मौत हो गई।

उधर, गाजियाबाद में खाली मैदान में एक व्यक्ति की हत्या कर उसे ऑटो में रखकर जला दिया। आगरा में सीमेंट की दुकान से महज 26 सेकेंड के अंदर मोबाइल चोरी हो गया। वहीं, बिजनौर में श्वान ने हनुमान जी की मूर्ति की परिक्रमा की।

उधर, प्रयागराज में तालाब के अंदर डूबकर युवक समेत चार बच्चों की मौत हो गई। लखीमपुर में युवक ने थाने के अंदर जहर खाकर जान दी है। लखनऊ में आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि यूपी में दूसरे राज्यों से लाकर भाजपा अपने वोटर बढ़ा रही है।

गाजियाबाद में हत्या कर शव को ऑटो में रखकर जलाया

ट्रॉनिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र स्थित खाली मैदान में अज्ञात व्यक्ति की हत्या कर शव को ऑटो में रख कर जला दिया है। ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर डी 1 के पास  बुधवार सुबह जब लोग घूमने निकले तो उन्होंने सड़क किनारे एक जला हुआ ऑटो देखा। पास जाकर देखने पर उनके होश उड़ गए। ऑटो के भीतर एक व्यक्ति का बुरी तरह जला हुआ कंकाल नुमा शव पड़ा था। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

आगरा में 26 सेकंड में मोबाइल चोरी

आगरा के एत्मादपुर कस्बे के मुख्य बाजार में एक पेंट की दुकान पर सामान लेने आये युवक ने मोबाइल चोरी कर लिया। दुकानदार से उसने सीमेंट मांगा। जैसे ही दुकानदार सीमेंट लेने गया, तभी युवक ने काउंटर पर रखा मोबाइल उठाया और फरार हो गया।

घटना मंगलवार रात की है जब कस्बे के मुख्य बाजार स्थित जैन पेंट्स की दुकान पर एक युवक आया और दुकानदार से सीमेंट देने की बात कही जिसके बाद दुकानदार अंदर से सीमेंट लेने गया, तभी युवक ने मौका पाकर काउंटर पर रखे मोबाइल को उठा लिया। इसके बाद आरोपी मोबाइल लेकर फरार हो गया। कुछ देर बाद दुकानदार को घटना की जानकारी हुई।

प्रयागराज में तालाब में डूबने से एक युवक समेत चार बच्चों की मौत

प्रयागराज में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। पुरामुफ्ती थाना इलाके के केशवपुर कुसुआ गांव में एक तालाब में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई। घटना बुधवार को हुई, जब गांव के ही रहने वाले एक युवक के साथ तीन बच्चे तालाब के पास खेल रहे थे। बच्चों की उम्र 10 से 11 वर्ष बताई जा रही है।

बुधवार को पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के सल्लाहपुर इलाके के कुसुआ गांव में एक दुखद घटना सामने आई। एक तालाब में डूबने से एक युवक समेत चार बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक युवक गांव का ही निवासी था, और उसके साथ तीन अन्य बच्चे भी थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button