बॉम्बे जाने वाले हज यात्रियों के लिए लोकमान्य तिलक में कल विशेष कोच लगेगा

विधायक आरिफ़ मसूद की कोशिश हुई क़ामियाब कल दिनांक 01 जून को भोपाल से बॉम्बे जाने वाले हज यात्रियों की सुविधा के लिए विधायक आरिफ मसूद ने डी.आर.एम. भोपाल को पत्र लिखकर बॉम्बे जाने वाली ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच लगाने की मॉग की थी जिस पर आज रेल्वे ने गोरखपुर से लोकमान्य तिलक जाने वाली समर स्पेशल ट्रेन नम्बर 05325 में हज यात्रियों की सुविधा के लिए 02 स्पेशल कोच लगाए हैं जो भी यात्रियों को कल 01 जून को बॉम्बे तक की यात्रा करना हो वह सामान्य टिकट लेकर दोपहर 03ः00 बजे तक भोपाल मैन स्टेशन पर पहुच जाएं गाड़ी दोपहर 03ः05 पर बॉम्बे के लिए रवाना होगी।
भोपाल से बॉम्बे जाने वाले हज यात्रियों को रेल में सीमित व्यवस्था होने की वजह से परेशानी हो रही थी उनके टिकट कनफर्म नहीं हो पा रहे थे हज यात्रियों की परेशानीयों को देखते हुए विधायक आरिफ मसूद ने डीआरएम को पत्र लिखा था जिस पर विचार विमर्श कर रेल्वे द्वारा विशेष कोच लगाने की व्यवस्था किये जाने पर विधायक आरिफ मसूद ने रेल्वे विभाग का आभार व्यक्त किया है।