ब्रह्माकुमारीज, ब्लेसिंग हाउस सेवाकेंद्र द्वारा शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर शिक्षाविदों का हुआ सम्मान
शिक्षक सशक्त समाज के नवनिर्माण में आर्किटेक्ट का कार्य करता है : बी.के. डॉ. रीना

जो कर्म, जो बोल, जो वृत्ति, जो विधि हम करेंगे, हमें देख सर्व करेंगे : बी.के. डॉ. रीना
ब्रह्माकुमारीज, ब्लेसिंग हाउस भोपाल।
5 सितंबर, 2024।प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, ब्लेसिंग हाउस सेवाकेंद्र में शिक्षक दिवस, शिक्षाविदों के सम्मान समारोह के रूप में मनाया गया। *ब्लेसिंग हाउस सेवाकेंद्र प्रभारी बी.के. डॉ. रीना दीदी* ने शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर सभी शिक्षाविदों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा की आज का दिवस सभी शिक्षकों के सम्मान का दिवस है, शिक्षक सम्पूर्ण देश के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। एक सामान्य जिंदगी जीने के लिए जीवन में रोटी कपड़ा और मकान के अलावा अगर किसी चीज की सबसे ज्यादा जरूरत होती है तो वह है शिक्षा। शिक्षक एक मार्गदर्शक के रूप में, विद्यार्थियों को भविष्य के ऐसे नेतृत्वकर्ता के रूप में ढालते हैं, जो भारत देश के विकास को नया आकार दे सकें। समाज को नैतिकता एवं आध्यात्मिकता से भरपूर करने के लिए शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
शिक्षक यदि चाहे तो यह पेशा छोड़कर कोई और धंधा व्यापार अपना करके बहुत सारी अकूत धन दौलत व शोहरत कमा सकता है किंतु नहीं क्योंकि वह जितनी परवाह अपनी नहीं करते उससे अधिक अपने विद्यार्थियों की करते हैं इस प्रकार एक शिक्षक अपने जीवन में कई हजार जिंदगियों को संवारता है और कई सपनों को साकार करता है और विद्यार्थियों के व्यक्तित्व को निखारता है। दीदी ने कहा की कुम्हार की तरह बच्चों की प्रतिभाओं को भविष्य को निखारने के लिए शिक्षक को कभी कठोर भी बनना पड़ता है।
ब्रह्माकुमारीज संस्थान के वरिष्ठ भ्राता बीके डॉ. रावेंद्र भाई जी ने शिक्षक दिवस के विषय पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित शिक्षाविदों को ब्रह्माकुमारीज संस्थान द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों से अवगत कराया।
कार्यक्रम के अतिथि प्रोफेसर डॉ. पवन मिश्रा जी (डीन स्टूडेंट वेलफेयर) बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी, प्रोफेसर डॉ. आलोक मिश्रा जी एच.ओ.डी. फिजिकल एजुकेशन बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी, प्रोफेसर डॉ. श्याम पाटकर जी रजिस्ट्रार भाभा यूनिवर्सिटी, डॉ राकेश साहू जी प्रिंसिपल गांधी पी आर कॉलेज, सोनाली कारकून जी, सुजाता शर्मा जी साथ साथ सैकड़ो की संख्या में शिक्षक गण उपस्थित थे।
कार्यक्रम में कु.श्री, कु.आराधना द्वारा शिक्षाविदों के सम्मान में स्वागत नृत्य प्रस्तुत करके कार्यक्रम में शमां बांध दिया, जिसका सभी ने भरपूर आनंद लिया।
तत्पश्चात, उपस्थित शिक्षाविदों को परमात्म अनुभूति, राजयोग ध्यान कराया गया और शिक्षा से संबंधित रचनात्मक गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनका सभी ने भरपूर आनंद लिया। सभी अतिथियों एवं सैकड़ो की संख्या में उपस्थित शिक्षाविदों को स्मृति चिन्ह, शील्ड, ईश्वरीय सौगात, प्रसाद देकर सम्मानित किया गया और राजयोग अभ्यास के लिए सेवाकेंद्र आने का निमंत्रण दिया गया।
कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन बी.के. राहुल भाई ने किया।