भगवान परशुराम के जन्म उत्सव के उपलक्ष्य में भव्य कलश निकाली गई।
झीलों की नगरी भोपाल में प्रभु परशुराम परिषद एकता मंच द्वारा भानपुर से छोला मंदिर तक भव्य शोभा एवं कलश के साथ यात्रा बड़ी धूमधाम के साथ निकली हजारों संख्या में महिलाओं ने कलश यात्रा में भाग लिया परशुराम भगवान के जन्मदिन के अवसर पर पंडित अंकित द्विवेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भगवान परशुराम छोला मंदिर पर पर भगवान परशुराम जी की आरती की इस अवसर पर मध्य प्रदेश शासन के मंत्री विश्वास सारंग जी उपस्थित रहे (राष्ट्रीय अध्यक्ष)पंडित अंकित द्विवेदी, पंडित अभिषेक तिवारी, पंडित हरिओम पांडे,पंडित कमलेश शर्मा, पंडित अनिकेत व्यास, पंडित आशीष शर्मा, पंडित गौरव मिश्रा पंडित वृंदावन दुबे, पंडित जय शुक्ला, पंडित प्रदीप शर्मा पंडित राजा शास्त्री, पंडित अनुपम उपाध्याय, पंडित राघवेंद्र दुबे, पंडित जतिन कौशिक, पंडित सागर त्रिपाठी, पंडित जतिन दुबे, पंडित शिव शंकर देवलिया, पंडित अनुज मिश्रा, पंडित महेंद्र मिश्रा, पंडित शिवांशु दुबे संरक्षक-पंडित उमेश पाठक, पंडित शिव नारायण शर्मा जी पंडित जितेंद्र गंगेले, पंडित बलराम पुरोहित, पंडित राजू गुरु पांडे, पंडित राजकुमार तिवारी पंडित राजकुमार शर्मा. बड़े भाई जग्गू भैया, बड़े भाई महेंद्र भैया. प्रभु परशुराम परिषद एकता मंच भोपाल राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित अंकित द्विवेदी