मध्य प्रदेश
भगवान बुद्ध की त्रिगुण पावन जन्म, बुद्धत्व और महापरिनिर्वाण महोत्सव

आज दिनांक 23/05/ 2024 को बुद्धभूमि महाविहार मोनेस्ट्री, चुनाभट्टी ,कोलार रोड भोपाल में दी बुद्धभूमि धम्मदूत संघ तत्वावधान मे तथागत भगवान बुद्ध की त्रिगुण पावन जन्म, बुद्धत्व (ज्ञानी प्राप्ति) और महापरिनिर्वाण, वैशाख बुद्ध पूर्णिमा, दिनांक 23 मई को “2568वीं पवित्र बुद्ध जयंती महाउत्सव-2024″ का भव्य आयोजन किया गया है। जिसकी सुरवात प्रता: काल 6 बजे सामुहिक आनापान सती ध्यान साधना के उपरांत उपासक/उपाकिसाओ को भंते शाक्यपुत्र सागर थेरो ने अष्टशील उपोसथ व्रत प्रदान किया।
सायंकल 06.बजे भगवान बुद्ध के पवित्र वचनों से परिपूर्ण “महापरित्राण पाठ” को भिक्षु संघ द्वारा बहुजन हिताय बहुजन सुखाय के लिए आशीर्वाद के रूप में व्यक्त किया इस अवसर पर सम्मानित गणमान्य लोगो ने शुभकामनाए प्रदान करते हुए भगवान बुद्ध के विचारों पर प्रकाश डाला।