
नई दिल्ली। अमेरिका में सुरक्षा एजेंसियों ने भगोड़े गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के सहयोगी को हिरासत में लिया है। हालांकि, भारत लाने की प्रक्रिया शुरू करने से पहले एजेंसियां हिरासत में लिए व्यक्ति की पहचान सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही हैं। अधिकारी ने बताया कि संदेह है अमेरिका में पकड़ा गया आरोपित विदेश में हिमांशु भाऊ के साथ वसूली रैकेट चलाने वाला और कई मामलों में हरियाणा पुलिस द्वारा वांछित साहिल कुमार है।अधिकारी ने बताया कि भाऊ और साहिल पर हरियाणा में वसूली और धमकी के कई मामले में दर्ज हैं। साहिल ने भारत से भागने के लिए फर्जी पहचान व पते वाले पासपोर्ट का उपयोग किया था। उसके खिलाफ इंटरपोल का रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी हो चुका है। अधिकारी ने बताया कि पहचान सुनिश्चित होने के बाद सीबीआई उसे भारत लाने के लिए अमेरिकी अधिकारियों से समन्वय करेगी। हालांकि, उसे भारत ले जाने की प्रक्रिया अमेरिकी कोर्ट के आदेश के बाद ही संभव है।