खबरबिज़नेस

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जुलाई में खरीदा 5 टन सोना

सोने की कीमतें ऑल-टाइम हाई पर होने के बावजूद, जुलाई 2024 में वैश्विक सेंट्रल बैंकों ने रिकॉर्ड सोने की खरीदारी की। इस दौरान भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अपने गोल्ड रिजर्व में 5 टन की बढ़ोतरी की है। साल 2024 में अब तक RBI हर महीने सोना खरीद रहा है, जिससे उसकी कुल खरीद 43 टन तक पहुंच गई है। अब RBI के पास कुल 846 टन गोल्ड रिजर्व है।

जुलाई 2024 में दुनियाभर के सेंट्रल बैंकों ने कुल 37 टन सोने की खरीद की, जो पिछले महीने के मुकाबले 206% अधिक है। यह जनवरी 2024 के बाद सबसे बड़ी मासिक खरीद है। सेंट्रल बैंकों ने 2024 की पहली छमाही में कुल 483 टन सोना खरीदा था। 2023 में सेंट्रल बैंकों ने 1037 टन और 2022 में रिकॉर्ड 1082 टन सोना खरीदा था। सेंट्रल बैंक अपनी रिजर्व्स को डायवर्सिफाइ करने और अमेरिकी डॉलर पर निर्भरता कम करने के लिए सोना जमा कर रहे हैं।

जुलाई 2024 में 7 सेंट्रल बैंकों ने एक टन या उससे ज्यादा सोना खरीदा। पोलैंड का नेशनल बैंक 14 टन सोने की खरीद के साथ सबसे बड़ा खरीदार बना, जबकि उज्बेकिस्तान के सेंट्रल बैंक ने 10 टन सोना खरीदा। RBI 5 टन सोने की खरीद के साथ तीसरे स्थान पर रहा, जबकि जॉर्डन के सेंट्रल बैंक ने 4 टन सोना खरीदा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button