भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में श्रीलंका की कप्तानी चैरिथ असलांका करने वाले हैं.

भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम का ऐलान हो गया है. बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच 27 जुलाई को खेला जाएगा. भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए कोलंबो पहुंच गई है. भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में श्रीलंका की कप्तानी चैरिथ असलांका करने वाले हैं. श्रीलंका ने 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है. बता दें कि भारत और श्रीलंका की टीम टी-20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज भी खेलने वाली है. श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के साथ ही भारतीय क्रिकेट में ‘गंभीर युग’ का आगाज होगा.टी20 सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम (Sri Lanka’s Squad For India T20Is)
चैरिथ असलांका – कप्तान, पथुम निसांका, कुसल परेरा ,अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, दिनेश चंडीमल, कामिंदु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेल्लालागे ,महेश थीक्षाना ,चामिंडु विक्रमसिंघे, मथीशा पथिराना,नुवान तुषारा, दुष्मंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो