खेल

भारत ने इंग्लैंड को टी 20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में गुरूवार को 68 रन से रौंद कर फ़ाइनल में प्रवेश कर लिया

भारत ने अंग्रेजों से वसूला लगान... T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में बनाई जगह, अक्षर, कुलदीप ने नचाया

लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल (23 रन पर तीन विकेट) और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (19 रन पर तीन विकेट) की घातक स्पिन गेंदबाजी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को टी 20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में गुरूवार को 68 रन से रौंद कर फ़ाइनल में प्रवेश कर लिया है. भारत का 29 जून को फ़ाइनल में दक्षिण अफ्रीका से मुकाबला होगा. भारत ने टॉस हारने के बाद कप्तान रोहित शर्मा (57) के लगातार दूसरे अर्धशतक की बदौलत बारिश से प्रभावित दूसरे सेमीफाइनल में 20 ओवर में सात विकेट पर 171 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया और फिर गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से इंग्लैंड को 16.4 ओवर में 103 रन पर ढेर कर दिया. अक्षर और कुलदीप के तीन-तीन विकेट के अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 12 रन पर दो विकेट झटके. इंग्लैंड के दो बल्लेबाज रन आउट हुए.अक्षर-कुलदीप की फिरकी पर नाचें इंग्लिंश बल्लेबाज
भारतीय गेंदबाजी की शुरूआत अर्शदीप सिंह ने की जिनके दूसरे ओवर में बटलर ने तीन चौके से 19 रन बनाये. पर रोहित ने पावरप्ले में ही स्पिनरों को आजमाते हुए गेंद अक्षर को दी जिन्होंने अपने पहले ही ओवर में बटलर को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई. फिर बुमराह ने अंदर आती आफकटर गेंद पर फिल सॉल्ट (05) को बोल्ड कर इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया. अक्षर ने अपने दूसरे ओवर में जॉनी बेयरस्टो को खाता भी नहीं खोलने दिया और बाहर जाती गेंद पर बोल्ड कर दिया जिससे इंग्लैंड ने पावरप्ले में 39 रन पर तीन विकेट गंवा दिये थे. इसके बाद अक्षर ने मोईन अली (08) को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों स्टंप कराया. इन झटकों के बाद इंग्लैंड की टीम उबर ही नहीं सकी. सैम करन (02) आते ही कुलदीप यादव की फिरकी में फंसकर एल बी डब्ल्यू आउट हुए जिससे इंग्लैंड की आधी टीम 49 रन पर पवेलियन लौट चुकी थी.इंग्लैंड ने 10 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 62 रन बना लिये थे जिससे उसे अगले 10 ओवर में 110 रन की दरकार थी. पर कुलदीप ने इसके बाद ब्रुक और जोर्डन को आउट कर इंग्लैंड की पूरे 20 ओवर खेलने की उम्मीद भी तोड़ दी. इसके बाद लियाम लिविंगस्टोन और आदिल राशिद रन आउट हुए. इंग्लैंड को आखिरी झटका जोफ्रा आर्चर के रूप में लगा, जिन्हें बुमराह ने अपना शिकार बनाया. इंग्लैंड के लिए कप्तान जोस बटलर (23), हैरी ब्रूक (25), जोफ्रा आर्चर (21) और लियाम लिविंगस्टोन (11) ही दोहरे अंक तक पहुंच सके.रोहित शर्मा का शानदार अर्द्धशतक
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को विराट कोहली के रूप में पहला झटका लगा था. जब कोहली और रोहित बल्लेबाजी के लिए उतरे, तभी स्पष्ट हो गया कि पिच धीमी थी और इस पर कम उछाल से बल्लेबाजों को रन जुटाने में मुश्किल हुई. रोहित और कोहली दोनों ने पारी की शुरुआत में रीस टॉप्ले और जोफ्रा आर्चर की तेज गेंदबाजी जोड़ी की गेंदों को मारने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके. गेंदबाजों पर दबदबा बनाने की उत्सुकता दिखाने वाले कोहली ने टॉप्ले और आर्चर दोनों के खिलाफ शॉट लगाने के प्रयास किये लेकिन सफलता नहीं मिली. उन्होंने आखिरकार टॉप्ले की एक फुल लेंथ गेंद को मिड विकेट पर छक्के के लिए भेजा. पर बायें हाथ के तेज गेंदबाज की शार्ट लेंथ गेंद पर भारत का यह सुपरस्टार दो गेंद बाद आउट हो गया.करन के 13वें ओवर में भारत ने 19 रन बनाये, जिसमें सूर्यकुमार ने दो छक्के और रोहित ने पिक-अप शॉट से छक्का लगाया जिससे उनका लगातार दूसरा अर्धशतक भी पूरा हुआ. इन दोनों ने 73 रन की साझेदारी निभायी जो रोहित के रशीद की गुगली पर आउट होने से टूटी. हार्दिक पांड्या (13 गेंद पर 23 रन) ने पिच के दोनों ओर दो छक्के लगाकर पारी को आगे बढ़ाया. शिवम दुबे से पहले उतारे गये रविंद्र जडेजा (नौ गेंद पर नाबाद 17 रन) ने आर्चर के ओवर में दो महत्वपूर्ण चौके लगाये. वहीं दुबे केवल एक गेंद खेलकर आउट हो गये. आखिरी ओवर में क्रिस जॉर्डन की गेंद पर अक्षर पटेल के छक्के ने भारत 170 के पार पहुंचा. टीम ने आखिरी पांच ओवरों में 53 रन बनाएभारत के लिए कप्तान रोहित ने लगातार दूसरा अर्धशतक ठोका. उन्होंने 39 गेंदों पर 57 रन में छह चौके और दो छक्के लगाए, जबकि सूर्या ने 36 गेंदों पर 47 रन में चार चौके और दो छक्के लगाए. हार्दिक पांड्या ने 13 गेंदों पर 23 रन में एक चौका और दो छक्के लगाए. रवींद्र जडेजा ने नाबाद 17 और अक्षर पटेल ने 10 रन बनाकर भारत को 171 रन तक पहुंचाया जो मैच विजयी साबित हुआ. इंग्लैंड की तरफ से क्रिस जॉर्डन ने तीन विकेट लिए जबकि रीस टॉप्ली, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद और सैम करन को एक-एक विकेट मिला.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button