खेल

भारत ने चार स्पिनर रखकार जोखिम उठाया है जोखिम उठाया है

दिग्गज क्रिकेटर ने भारतीय टीम को दी वार्निंग

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुनी गई भारतीय टीम पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने बड़ा बयान दिया है. उनका मानना है कि आगामी टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम ने बहुत बड़ा जोखिम उठाया है. क्लार्क के मुताबिक ब्लू टीम की स्पिनरों पर अधिक निर्भरता उनकी उल्टी चाल साबित हो सकती है.  आगामी टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम ने अपने मुख्य स्क्वाड में 4 स्पिनरों का चुनाव किया है. इसमें ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल के अलावा कलाई के 2 प्रमुख स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल का नाम शामिल है.  यही नहीं क्लार्क का मानना है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए ऑस्ट्रेलिया के सामने भारत सबसे बड़ा खतरा है. अहम टूर्नामेंट से पूर्व दोनों टीमें आईसीसी के 2 बड़े इवेंट्स में आमने-सामने हो चुकी हैं. इस दौरान दोनों बार ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ मैदान मारने में कामयाब हुई है. क्लार्क ने ईएसपीएन के साथ हुई बातचीत के दौरान कहा, ‘मेरे हिसाब से भारत ने जो टीम चुनी है. यहां उन्होंने जोखिम उठाया है. उनकी चुनी हुई टीम ऑस्ट्रेलिया से काफी अलग है. वह काफी हद तक स्पिनरों पर निर्भर हैं.’ उन्होंने आगे बात करते हुए कहा, ‘वेस्टइंडीज में मैंने जिन परिस्थितियों में शिरकत की है. मुझे लगता है कि आप स्पिनरों को कैसे खेलते हैं. यह आपकी सफलता पर निर्भर करता है. टी20 वर्ल्ड कप जीतने के मामले में भारत मेरे लिए सबसे बड़ा खतरा नजर आ रहा है.’ हालांकि, इसके बावजूद क्लार्क ने भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 की पसंदीदा टीम बताया है. उनके मुताबिक, ‘अगर आप टी20 वर्ल्ड कप के लिए पसंदीदा टीमों पर नजर डालें तो वह भारत ही है. क्योंकि उन्होंने हाल के दिनों में काफी क्रिकेट खेला है और उनकी तैयारी शानदार नजर आती है.’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button