भिक्षु संघ व्दारा धम्मध्वज फहराने के साथ ही तीन दिवसीय श्रामनेर शिविर प्रारम्भ

बुध्दिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया के तत्वावधान मे तुलसी नगर स्थित करुणा बुध्द विहार में पूज्य भदन्त शरणांकर महाथेरो एव भिक्षुनी संघमित्रा की उपस्थित में धम्म ध्वज फहराया गया। इसके साथ ही तीन दिवसीय श्रामनेर शिविर प्रारंभ हुए।
भोपाल के विभिन्न वार्डो मे स्थित बुध्द विहारो से 10 से 15 वर्ष आयु के तकरीबन 25 बच्चो को विधिवत प्रवज्जा देते हुए सर्वप्रथम केश कपन किया गया, उनके माता पिता ने तीन दिवस के लिए अपने बच्चो को भिक्षु संघ को दान किया गया, इसके पश्चात उन्हे भिक्षु संघ ने चीवर प्रदान किया ओर अष्टपरिस्कार भी दिया, इस प्रकार आज से तीन दिवस के लिए इन बच्चो को श्रामनेर बनाया गया तथा उन्हे पृथक से नाम दिया गया। यह भन्ते बनने की प्रथम सिढी होती है। इसके पश्चात इन श्रामनेरो को प्रतिदिन संस्कार विधि का प्रशिक्षण दिया जायेगा। साथही चारिका करने के लिए भोपाल के विभिन्न बुध्द विहारो मे रैलि के रूप मे ले जाया जायेगा। श्रामनेर शिविर का दिनांक 23 मई 2024 को सायं 6.00 बजे समापन होगा।इस अवसर पर दि बुध्दिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया तथा प्रबुद्ध महिला मंडल के सभी पदाधिकारी, उपासक उपासिकाए एव बच्चो के अभिभावक बडी संख्या मे उपस्थित हुए।