मध्य प्रदेश

भीषण गर्मी में पानी की तलाश में भटक रहे पक्षियों को राहत देगा एक सकोरा “खुशियो की दास्तां”!

भारतीय जनता युवा मोर्चा के युवा नेता निखिल कुमार द्वारा की गई नई पहल आरम्भ नगर के विभिन्न स्थानों पर रखे जा रहे सकोरे। युवाओं द्वारा जहां जहां पेड़ो पर सकोरा लगा कर पक्षियों के लिए पानी रखने की अपील की गई। जिसमें मंदिरों, मार्केट में सकोरे को बांध कर उसमें पक्षियों के लिए पानी रखा और कहा कि ये कार्य बहुत सराहनीय है। हमारे द्वारा तेज धूप से बचने के लिए भक्ति एक राहत भरे आशियाने की तलाश में रहते हैं आराम करने उन्हें ऐसी जगह चाहिए जहां ठंडी छाप पानी और अनाज हो ऐसा घर उन्हें तैयार करके दे जिसमें गर्मियों में मरने वाले बच्चों की संख्या काफी हद तक कम हो जाएगी घर के आंगन हो या फिर छत हो या बालकनी कहीं भी पानी से भरा सकोरा पक्षियों की जिंदगी बचा सकता है।

विशेषज्ञों की मानें तो शहर के अंदर पक्षों की संख्या दिनों दिन कम हो रही है पेड़ पौधे की कमी के कारण पक्षियों का जीवन खतरे में है इसलिए हमें उन्हें बचाए रखने के लिए अपने घर के आस-पास सुरक्षित वातावरण देना जरूरी है।युवा निखिल कुमार का कहना है कि अधिकांश लोगों को पता नहीं होता कि पक्षों के लिए कैसे सकोरे बांधे कुछ लोग बहुत गहरे सकोरे बांध लेते हैं तो कुछ ऐसे सकुरी रखते हैं जिसमें आधा कभी पानी नहीं आ सकता विश्लेषकों के अनुसार सकोरे 2 इंच से ज्यादा गहरे नहीं होने चाहिए क्योंकि ऐसे साकोरे में पक्षी आसानी से पानी पी पाएंगे अवम हमारे द्वारा विभिन्न स्थानों पर सकोरे बांधे जा रहे हैं।इस अभियान में जिला एवं नगरों के युवा, वरिष्ठ के साथ सभी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button